scriptराजसमन्द में उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज | Happy Independence Day district program at rajsamand | Patrika News

राजसमन्द में उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज

locationराजसमंदPublished: Aug 16, 2018 12:46:29 pm

Submitted by:

laxman singh

58 प्रतिभाओं व संस्थाओं को किया सम्मानित

Rajsamand,Rajsamand news,Rajsamand Hindi news,Rajsamand local news,rajsamand news in hindi,rajsamand latest hindi news,rajsamand hindi news news,rajsamand latest hindi news rajsamand,Latest hindi news rajsamand,happy independence day 2018,

राजसमन्द में उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज

राजसमन्द. स्वाधीनता दिवस राजसमन्द जिले भर में हर्षोल्लापूर्वक मनाया गया। जिला मुख्यालय पर राजकीय श्री बालकृष्ण उच्च माध्यमिक विद्यालय, कांकरोली के खेल प्रांगण में आयोजित समारोह में उच्च शिक्षा मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी ने ध्वजारोहण के उपरान्त परेड़ का निरीक्षण किया व मार्चपास्ट की सलामी ली। उच्च शिक्षा मंत्री ने इस अवसर विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्यों व उत्कृष्ट सेवाओं के लिए 58 प्रतिभाओं तथा संस्थाओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
समारोह में सांसद श्री हरिओमसिंह राठौड़, जिलाप्रमुख श्री प्रवेशकुमार सालवी, जिला कलक्टर श्री श्यामलाल गुर्जर, जिला पुलिस अधीक्षक श्री भुवन भूषण, नगर परिषद के सभापति श्री सुरेश पालीवाल एवं उप सभापति श्री अर्जुन मेवाड़ा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री गोविन्दसिंह राणावत, समाजसेवी श्री भंवरलाल शर्मा सहित जन प्रतिनिधिगण, अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।
उच्च शिक्षा मंत्री ने इस अवसर पर अपने उद्बोधन में स्वतंत्रता सेनानियों का स्मरण किया और राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता की रक्षा करते हुए देश को हर क्षेत्र में सुनहरे विकास का पर्याय बनाते हुए जन-जन के कल्याण और उत्थान के लिए समर्पित होकर भागीदारी निभाने का आह्वान किया।
श्रीमती माहेश्वरी ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश की मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे के नेतृत्व में हो रहे जन कल्याण के कार्यों, हर वर्ग के उत्थान के लिए संचालित कार्यों, हर क्षेत्र के विकास के लिए किए जा रहे केन्द्र एवं राज्य सरकार के प्रयासों, गरीबों की भलाई से जुड़़े कार्यक्रमों आदि का जिक्र किया और इनका लाभ पाने में भागीदारी निभाने के लिए प्रदेश की जनता के प्रति आभार जताया।
उच्च शिक्षा मंत्री श्रीमती माहेश्वरी एवं अतिथियों ने समारोह में उपस्थित स्वतंत्रता सेनानियों श्री मदनमोहन सोमटिया एवं श्री लीलाधर गुर्जर को शॉल एवं श्रीफल प्रदान कर अभिनंदन किया। राज्यपाल का संदेश वाचन अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री राकेश कुमार ने किया। समारोह में स्कूली बच्चों ने व्यायाम एवं पीटी प्रदर्शन तथा देशभक्ति से ओत-प्रोत समूह नृत्य, भाव गीत आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मन मोह लिया।
इनमें कस्तूरबा गांधी विद्यालय रेलमगरा एवं विवेकानंद मॉडल स्कूल केलवा की ओर से समूह नृत्य तथा गायत्री विद्या मन्दिर, सुभाष पब्लिक सीनियर सैकण्डरी स्कूल धोइन्दा एवं सोफिया सीनियर सैकण्डरी स्कूल भावा की ओर से मनोहारी भाव गीत प्रस्तुत किए गए।
परेड़ व बैण्ड प्रदर्शन

समारोह में परेड प्रदर्शन में बीएन गल्र्स कॉलेज को प्रथम तथा राजस्थान महिला पुलिस को द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया। इसी प्रकार बैण्ड प्रदर्शन में जवाहर नवोदय विद्यालय के बैण्ड को प्रथम तथा विद्या निकेतन बैण्ड को द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया। इन सभी को ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र उच्च शिक्षा मंत्री ने प्रदान किए। समारोह का संचालन श्री दिनेश श्रीमाली, श्री सतीश आचार्य एवं श्रीमती नीना शर्मा ने संयुक्त रूप से किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम

स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या पर जिला प्रशासन की ओर से गायत्री शक्ति पीठ पर देशभक्तिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो