
Head constable sent pornographic photos and videos in rajsamand
राजसमंद.
एक राजनीतिक दल की वरिष्ठ पदाधिकारी की फेसबुक व मैसेंजर पर अश्लील फोटो, वीडियो व मैसेज भेजने ( sending dirty messages) पर राजसमंद के हैड कांस्टेबल पर आईटी एक्ट में राजनगर थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है। पीडि़ता जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण के समक्ष ( Rajsamand police ) पेश हुई। पीडि़ता ने फेसबुक व मैंसेजर का रिकॉर्ड ( Dirty Message) पेश किया है।
यह है पूरा मामला ( rajsamand crime news )
मामला सामने आने के बाद एसपी के निर्देश पर राजनगर पुलिस ने प्रकरण दर्ज ( FIR against police ) कर लिया। पुलिस के अनुसार पीडि़ता ने हैड कांस्टेबल रामेश्वर मीणा के विरुद्ध रिपोर्ट में आरोप लगाया कि उसकी फेसबुक व मैसेंजर आईडी पर हैड कांस्टेबल ने अश्लील फोटो व वीडियो भेजे। साथ ही आरोपी पीडि़ता के मोबाइल पर कॉल करने के लिए दबाव बना रहा था। मामले में पीडि़ता ने तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
इनका कहना है...
युवती के सोशल मीडिया एकाउंट व मैसेंजर पर आपत्तिजनक मैसेज, अद्र्धनग्न तस्वीरें व अश्लील वीडियो भेजने पर हैड कांस्टेबल के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। प्रकरण की समग्र पहलुओं से गहन जांच कर आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
प्रवीण टांक, वृत निरीक्षक, पुलिस थाना राजनगर
यह खबरें भी पढ़ें...
Updated on:
20 Nov 2019 08:03 pm
Published on:
20 Nov 2019 07:53 pm
बड़ी खबरें
View Allराजसमंद
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
