
नाली निर्माण में गुणवत्ता की अनदेखी : अधिकारियों ने मौका देख कर ली इतिश्री
नाथद्वारा. शहर के तहसील रोड पर बन रही नालियों में गुणवत्ता की अनदेखी को लेकर क्षेत्र के लोगों ने पालिका के अधिकारियों को शिकायत की थी। इस पर अधिकारियों ने कोई कार्रवाई करने की बजाए सिर्फ मौका देखकर ही इतिश्री कर ली। शहर के तहसील रोड पर स्थित दुकानों के बाहर इन दिनों नालियों का निर्माण कराया जा रहा है। यहां के कुछ दुकानदारों व क्षेत्र के लोगों ने बताया कि इसमें जमीन की खुदाई करने के बाद नाली बनाने में लगाई जा रही ईंटों के नीचे सीमेंट भी नहीं लगाई गई। वहीं, जहां कहीं पर सीमेंट लगाई वो आधी-अधूरी ही लगाई गई। यह सीमेंट का मसाला भी सूखने के बाद बिखर भी रहा है, जिसमें रेत ज्यादा आ रही है। उधर, कई लोगों ने वहां चल रहे कार्य के बारे में बताया कि नाली बनाने के लिए ईंट को लगाने में भी लापरवाही बरतते हुए कार्य किया जा रहा है। इससे नालियों का पानी धीरे-धीरे जमीन के अंदर ही रिसने लगेगा, जिससे उनकी दुकानों, भवन आदि में भी सीलन के कारण नुकसान होगा। मामले को लेकर लोगों ने पालिका प्रशासन की ढीली नीति पर भी रोष जताया। बताया कि जब अधिकारियों को इसकी जानकारी दी तो देर शाम पालिका के सहायक अभियंता शांतिलाल आमेटा मौके पर जाकर आ गए और अधिकारियों को हालात बता इतिश्री कर ली। आमेटा के मौके पर जाने के बाद उनको फोन पर जानकारी चाही गई, परंतु उनका फोन निरुत्तर रहा।
निर्माण की गुणवत्ता में यदि अनदेखी की गई है तो पूरा कार्य दिखवाकर संबंधित एजेंसी के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। घटिया निर्माण नहीं होने देंगे।
लालजी मीणा, पालिकाध्यक्ष, नाथद्वारा
निर्माण कार्य को लेकर मुझे जानकारी मिली, जिस पर एईएन व जेईएन को मौके पर भिजवाया। इसे दिखवाया जाकर निर्णय किया जाएगा।
लजपाल सिंह सौदा, आयुक्त, नगर पालिका, नाथद्वारा
पेयजल वितरण व्यवस्था ठेकेदारी से हटाने की मांग
कुंवारिया. कस्बे में पेयजल वितरण व्यवस्था में सुधार की मांग को लेकर ग्रामीणों ने व्यवस्था ठेकदारी से हटाकर पूर्ववत सरकारी कर्मचारियों के माध्यम से कराने की मांग की है। कस्बे के गणपत खटीक, रामलाल, सोहनलाल, मदनलाल सहित ग्रामीणों ने बताया कि जब से पेयजल वितरण व्यवस्था सरकारी कर्मचारियों को हटाकर ठेकेदारी व्यवस्था को चालु किया तब से आए दिन पेयजल वितरण व्यवस्था गड़बड़ा रही है। इसको लेकर ठेकेदारी से हटाकर पूर्ववत विभाग के कर्मचारियों के माध्यम से ही पेयजल वितरण कराने की मांग की गई है। ग्रामीणों ने बताया कि कस्बे में पेयजल की वितरण व्यवस्था बुरी तरह से चरमरा गई है तथा पेयजल की किल्लत से गर्मी में लोग परेशान हैं।
Published on:
20 May 2018 12:15 pm
बड़ी खबरें
View Allराजसमंद
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
