
राजसमंद। स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे अनैतिक कार्य का भण्डाफोड़ करते हुए पुलिस ने सेंटर संचालक और दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है।
कांकरोली सीआई दुर्गाप्रसाद दाधीच ने बताया कि शुक्रवार देर शाम को प्रशिक्षु आरपीएस आकांक्षा कुमारी को मुखबीर के जरिए इसकी सूचना मिली थी। कांकरोली में टीवीएस चौराहा से नाथद्वारा की ओर मुख्य मार्ग पर स्थित हर्बल केयर स्पा सेन्टर का संचालक बाहर से लड़कियां बुलाकर अनैतिक कार्य चला रहा था। स्पा सेन्टर की आड़ में चल रहे इस धंधे का भण्डाफोड़ करने के लिए एक पुलिसकर्मी को बोगस ग्राहक बनाकर भेजा।
स्पा सेंटर में एक हजार रुपए में सम्बंध बनाने के लिए महिला तैयार हो गई। इसके बाद पुलिसकर्मी ने संकेत देकर बाकी पुलिस टीम को मौके पर बुला लिया और सेन्टर संचालक रोहित धाणका (21) पुत्र चांद कुमार निवासी राणोली, जिला सीकर और दो युवतियों को अनैतिक कार्य के तहत गिरफ्तार कर लिया। शनिवार को अदालत में पेश करने पर उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।
कार्रवाई करने वाली टीम
आरपीएस (प्रशिक्षु) आकांक्षा कुमारी, कांकरोली सीआई डी.पी. दाधीच, एएसआई फतह सिंह, कांस्टेबल विक्रम सिंह, हेड कांस्टेबल जगदीशचन्द्र, कांस्टेबल रामप्रकाश, संजय कुमार, करण सिंह व अरविन्द कुमार।
Published on:
17 Sept 2023 04:56 pm
बड़ी खबरें
View Allराजसमंद
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
