31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Maharan Pratap Jayanti: आदिवासी युवाओं ने साधे तीर, रस्साकसी में जोर आजमाइश

वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप की 484वीं जयंती के उपलक्ष्य में प्रताप के ज्येष्ठ पुत्र अमरसिंह की जन्म स्थली मचींद में राणा पूंजा चौक में दो दिवसीय मेले का शनिवार को समापन हो गया। मेले के दूसरे व अंतिम दिन बड़ी तादात में आदिवासी जनसमुदाय उमड़ पड़ा।

2 min read
Google source verification
Maharana Pratap Jaynti

Maharana Pratap Jaynti

खमनोर. वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप की 484वीं जयंती के उपलक्ष्य में प्रताप के ज्येष्ठ पुत्र अमरसिंह की जन्म स्थली मचींद में राणा पूंजा चौक में दो दिवसीय मेले का शनिवार को समापन हो गया। मेले के दूसरे व अंतिम दिन बड़ी तादात में आदिवासी जनसमुदाय उमड़ पड़ा। मेला स्थल पर दोपहर 3 बजे से आदिवासी युवाओं की तीरंदाजी, पहाड़ चढ़ाई, पुरुष व महिलाओं की रस्साकसी और महिलाओं की मटकी दौड़ प्रतियोगिताएं हुईं। आदिवासी स्पर्धाओं को देखने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। पुरुषों ने तीरंदाजी के मुकाबलों में निशाने साधे और पहाड़ की चढ़ाई की, वहीं महिलाओं ने मटकियां सिर पर रखकर संतुलन बनाते हुए दौड़ लगाई।

पुरुषों और महिलाओं ने रस्साकसी में भी जोर आजमाइश की। मेला प्रभारी सत्यनारायण बैरवा ने बताया कि दो दिवसीय मेले में आयोजित वॉलीबॉल प्रतियोगिता में कराई प्रथम, नंगावली द्वितीय। इसी तरह कबड्डी में शिवपुरा, मानपुरा, गोलाफेंक के पुरुष वर्ग में जगदीश, दिनेश, ईश्वरलाल, महिला वर्ग में चेतना, मगनी व राधा, लंबी कूद में सुनील, रमेश, पुरीलाल, सौ मीटर दौड़ में कैलाश, सुनील, नारायण, दो सौ मीटर दौड़ में वरदीलाल, रमेश, हीरालाल क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। इसी प्रकार कुर्सी रेस में सरिता, इंद्रा, काजल, मटकी रेस में डाली, पुष्पा, दुर्गा, तीरंदाजी में सुरेश, जगदीश, दिनेश, रस्साकसी के पुरुष वर्ग में मानपुरा, मचींद का निचला भीलवाड़ा, महिला वर्ग में कराई व मचींद का निचला भीलवाड़ा क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे।

शाम सवा छह बजे हुए समापन समारोह में विकास अधिकारी हनुवीर सिंह, जिपस कूकसिंह गौड़, भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष संदीप श्रीमाली, सरपंच अंबा कुमारी मीणा, वीडिओ मनीष कुमार मीणा, हिमांशु डिडवानिया, उपसरपंच पंकज सोनी सहित कई जनप्रतिनिधि, कार्मिक व ग्रामीण मौजूद थे। मेले के दो दिन तक आयोजित वॉलीबाल, कबड्डी सहित अनेक प्रतियोगिताओं के विजेता खिलाडिय़ों व दलों को अतिथियों ने पुरस्कृत किया।

खमनोर में आज निकलेगी शोभायात्रा, शाहीबाग में लगेगा मेला

पंचायत समिति के विकास अधिकारी हनुवीर सिंह ने बताया कि रविवार को सुबह 7 बजे रक्ततलाई, चेतक समाधि एवं प्रताप स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। साढ़े सात बजे रक्ततलाई से भव्य शोभायात्रा निकलेगी। शोभायात्रा के शाहीबाग (गुलाब बाग) में मेला स्थल पहुंचने पर 10 बजे मेला उद्घाटन समारोह होगा। तीन दिवसीय मेले के पहले दिन शाम साढ़े सात बजे से सांस्कृतिक संध्या होगी।

दूसरे दिन 10 जून को सुबह 9 बजे से खेलकूद में वॉलीबाल, शाम 4 बजे से पुरूषों की तीरंदाजी, पहाड़ चढ़ाई, महिला-पुरूषों की रस्साकशी, महिलाओं की मटकी रेस व रूमाल झपट्टा प्रतियोगिताएं होंगी। रात्रि साढ़े सात बजे से भजन संध्या में भजन गायक प्रकाश माली प्रस्तुतियां देंगे। मेले के तीसरे व अंतिम दिन 11 जून को खेलकूद प्रतियोगिताओं के फाइनल मुकाबले होंगे। शाम 5 बजे से पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह होगा। रात्रि 8 बजे से कवि सम्मेलन आयोजित होगा। इसी कड़ी में 18 जून को हल्दीघाटी युद्धतिथि पर हल्दीघाटी पर्यटन समिति की ओर से रक्ततलाई में सुबह 8 बजे पुष्पांजलि व शाम को दीपांजलि कार्यक्रम होगा। गायक विनोद गुर्जर भजनों की प्रस्तुतियां देंगे।