
MP MAHIMA KUMARI MEWAD
राजसमंद. सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ ने गुरुवार को संसदीय क्षेत्र प्रवास के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर स्थित विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण किया तथा आमजन से संवाद करते हुए क्षेत्र के समग्र विकास के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई। सांसद ने ब्यावर से भीम के मध्य निर्माणाधीन फ्लाईओवर का नंदावता गांव में निरीक्षण किया। इस दौरान प्रोजेक्ट मैनेजर हरेंद्र सिंह, आशीष एवं अन्य अधिकारियों से चर्चा की।
उन्होंने कहा कि इस फ्लाईओवर के निर्माण से क्षेत्रवासियों को ट्रैफिक जाम की समस्या से राहत मिलेगी। सांसद ने राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर भीम से गोमती तक चल रहे सड़क चौड़ाईकरण का पीपली चौराहा पर निरीक्षण किया। इस अवसर पर प्रोजेक्ट मैनेजर सुधीर यादव एवं महाप्रबंधक किरण सिंह राव उपस्थित रहे। ब्यावर में विधायक कार्यालय में विधायक शंकर सिंह रावत एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने सांसद का स्वागतकिया।
इस अवसर पर नवनिर्मित पंचायत "बड़िया अजबा" के गठन पर कार्यकर्ताओं ने विधायक एवं सांसद का आभार जताया। सांसद ने ब्यावर क्षेत्र में हुई गैस रिसाव की घटना में दिवंगत लोगों को श्रद्धांजलि देने सरगांव सहित तीन स्थानों पर जाकर पीड़ित परिवारों से भेंट की। उन्हें हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। सांसद एवं विधायक रावत ने श्री सकल जैन समाज ब्यावर द्वारा आयोजित महावीर जयंती कार्यक्रम में भाग लिया। जिला कलक्ट्रेट में सांसद ने विकास कार्यों की समीक्षा की।
Published on:
11 Apr 2025 12:50 pm
बड़ी खबरें
View Allराजसमंद
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
