27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO : सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को लेकर कांगे्रस में बवाल

नगरपरिषद राजसमंद में पूर्व आयुक्त की नियुक्ति के विरोध में प्रतिपक्ष नेता सहित 11 कांगे्रसी पार्षद दे चुके हैं इस्तीफा

less than 1 minute read
Google source verification
Rajsamand,Rajsamand local news,rajsamand latest news,rajsamand news in hindi,rajsamand latest hindi news,Latest hindi news rajsamand,Crime News rajsamand,

VIDEO : सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को लेकर कांगे्रस में बवाल

लक्ष्मणसिंह राठौड़ @ राजसमंद

नगरपरिषद राजसमंद से आयुक्त ब्रजेश राय को एपीओ कर पूर्व आयुक्त जनार्दन शर्मा की दोबारा नियुक्ति पर सत्तारूढ़ कांगे्रस के ही प्रतिपक्ष नेता सहित 11 पार्षदों द्वारा सामूहिक इस्तीफा देने के साथ सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो को लेकर राजसमंद में कांगे्रस पदाधिकारी दो धड़ों में बंट गए और पार्टी के ही विरोध में उतर आए हैं। आरोप है कि पूर्व पार्षद प्रदीप पालीवाल द्वारा पूर्व आयुक्त जनार्दन शर्मा का राजसमंद में तबादला करने का सिफारिशी पत्र विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी को दिया जा रहा है, जिस पर डॉ. जोशी ने कांगे्रस जिलाध्यक्ष देवकीनंदन गुर्जर व नगरीय निकाय मंत्री शांति धारीवाल को पत्र देने की नसीहत दी और बोले कि स्पीकर का यह कार्य नहीं है। इधर, पूर्व पार्षद प्रदीप पालीवाल ने पत्रिका को बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में वे राजसमंद आने का निमंत्रण पत्र दे रहे हैं, जिसे तोड़ मरोड़ कर सोशल मीडिया पर वायरल कर लोगों को भ्रमित करने का प्रयास किया जा रहा है। दूसरी ओर, विरोध में उतरे कांगे्रस कार्यकर्ताओं का दावा है कि पूर्व पार्षद प्रदीप पालीवाल द्वारा जो पत्र दिया जा रहा है, वह जनार्दन शर्मा को राजसमंद आयुक्त बनाने का ही सिफारिशी पत्र है। इसको लेकर कांगे्रस कार्यकर्ताओं में बवाल मच गया है।