VIDEO : रहस्यमयी आग व अंधविश्वास से गांव में दहशत, सहम गए ग्रामीण
राजसमंदPublished: Jun 04, 2018 09:57:40 am
पुलिस व प्रशासन से नहीं ली कोई सुध, इसलिए ज्यादा बढ़ रहा अंधविश्वास
लक्ष्मणसिंह राठौड़/ अर्जुन पालीवाल @ राजसमंद
सियाणा पंचायत के वाड़ा में रहस्यमयी ढंग से लग रही आग व विचित्र घटनाओं को लेकर अंधविश्वास के चलते एक परिवार ने अपना मकान ही खाली कर दिया। घटनाएं अविश्वसनीय है, मगर आंखों देखी अजीबोगरीब घटनाओं से हर कोई अचंभित है। दो माह से चल रहे इस घटनाक्रम से आस पास के गांवों के लोगों में अंधविश्वास फैल रहा है तो लोग डरने भी लगे हैं। साथ ही पुलिस व प्रशासन द्वारा भी कोई जांच नहीं की गई, जिससे अब भी आग के रहस्य का खुलासा नहीं हो पाया, जिससे गांव में अंधविश्वास को ज्यादा बढ़ावा मिल रहा है।