
अब आमेट शहर में घुस आया पैंथर, फैली दहशत
आमेट. क्षेत्र में पिछले दिनों से गोवल गांव में पैंथर आतंक मचा रहा था। वहीं, शुक्रवार रात को वह नगर में भी आ धमका औरा वार्ड 20 में स्थित राणेराव तालाब के पास एक रोजड़े का शिकार कर लिया। नगर के वार्ड संख्या 20 में स्थित राणेराव तालाब के जाम्बुवाला कुंआ के समीप बीति रात पैंथर ने एक रोजड़े का शिकार कर लिया। क्षेत्र के लेाग जब सुबह खेत की ओर गए तो रोजड़े को क्षतविक्षत शव पड़ा हुआ दिखाई देने पर घटना का पता चला। क्षेत्र के लोगों ने बताया कि गत रात्रि को घटना स्थल के आसपास के खेतों में मवेशियों की जोर-जोर से आवाजें आ रही थी। इससे लोगों को पैंथर के आने की आशंका है। उल्लेखनीय है कि नगर के समीप ही स्थित गोवल गांव में पिछले दो दिनों से पैंथर ने आतंक मचा रखा था व आठ लोगों को घायल कर दिया था। इस बीच शुक्रवार को ही वन विभाग की टीम ने गोवल क्षेत्र से एक पैंथर को रेस्क्यू करके पकड़ा था।
मदद को उठने लगे हाथ, भामाशाह ने दिए 70 हजार
राजसमंद. दिल में छेद की जन्मजात समस्या से पीडि़त चार वर्षीय राकेश सनाढ्य की मदद को भामाशाह आगे आने लगे हैं। शनिवार को भामाशाह राजेश बचानी ने राकेश के परिजनों को ७० हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी है। पत्रिका की खबर पढऩे के बाद शहर के भगवान दास मार्केट एक दुकान संचालक बचानी ने राकेश के ईलाज के लिए ७० हजार रूपए दिए। वहीं आनंद मेडिकल स्टोर के संचालक की पत्नी राखी पालीवाल ने तीन हजार रुपए देकर आर्थिक मदद की। भामाशाहों से मिली मदद से राकेश के पिता भगवान सनाढ्य को उम्मीद की एक नई किरण मिली है। उल्लेखनीय है कि राजस्थान पत्रिका ने शुक्रवार को ‘जिन्दगी की दहलीज पर ही बजने लगी मौत घंटी’, शनिवार को ‘अब राकेश के इलाज की जगी उम्मीद’ शीर्षक से खबरें प्रकाशित की।
Published on:
27 May 2018 12:29 pm
बड़ी खबरें
View Allराजसमंद
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
