30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कलक्टर, विधायक और न्यायाधीश ने देखे तीन अस्पताल तो खुल गई व्यवस्थाओं की कलई

राजसमंद जिले में देवगढ़, देलवाड़ा और रेलमगरा सीएचसी के इंतजामों का जायजा, कहीं सीसीटीवी कैमरे बंद मिले, कहीं पसरी गंदगी

less than 1 minute read
Google source verification
10012024rajsamandm44.jpg

जिला कलक्टर डॉ. भंवरलाल ने बुधवार दोपहर तीन बजे नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। दवा वितरण कक्ष, ऑपरेशन कक्ष, आईसीयू वार्ड, मरीज वार्ड सहित पूरे अस्पताल परिसर का निरीक्षण कर हॉस्पिटल में सुरक्षा गार्ड लगाने एवं नियमित साफ-सफाई के इंतजामों को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए।

इधर, नाथद्वारा के विधायक विश्वराज ङ्क्षसह ‘मेवाड़’ ने कस्बे के सामुदायिक चिकित्सालय का औचक निरीक्षण कर चिकित्सालय में सफाई व्यवस्था की कमी पर असंतोष व्यक्त करते हुए चिकित्सालय प्रभारी डॉ. जीवनप्रकाश को चिकित्सालय की सफाई व्यवस्था सुधारने की हिदायत दी। दीवारों पर प्लास्टर व दिख रही सीलन को ठीक करने को लेकर चर्चा की। विधायक के साथ देलवाडा मंडल भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र ङ्क्षसह राणावत भी मौजूद थे। निरीक्षण के दौरान उपस्थिति पंजिका अनुसार चिकित्सालय में कार्यरत सभी स्टाफ मौजूद था। विधायक ने चिकित्सालय में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी लेते हुए जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने की बात कही।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं अपर जिला व सेशन न्यायाधीश मनीष कुमार वैष्णव ने रेलमगरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। चिकित्सालय के प्रसूता वार्ड सहित कई जगह गंदगी पसरी मिली। अवधि पार दवाएं मिलने से मरीजों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किए जाने का मामला भी सामने आया। न्यायाधीश वैष्णव ने चिकित्सालय में नवजात शिशुओं के लिए उपलब्ध सुविधाओं, प्रसूति वार्ड, चिकित्सक एवं कार्मिकों के लिए उपलब्ध आवास व्यवस्था, पानी, बिजली आदि की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। नवजात शिशुओं के लिए चिकित्सालय में उपलब्ध कुल 4 वार्मर से दो बंद मिले तो मरीजों के बेड पर धूल जमी मिली। वहीं परिसर में लगे सीसी टीवी कैमरे भी खराब मिले।