
राजसमंद. राजनगर व कांकरोली में सर्वसुविधा युक्त सब्जी मंडी के दोनों भवन बनकर तैयार हो गए, मगर लोकार्पण के अभाव में न तो भवन के ताले खुल पाए हैं और न ही लोगों को कोई सुविधा मिल पा रही है। नगर परिषद की लापरवाही का खमियाजा आमजन को भुगतना पड़ रहा है। आमजन में अब यही सवाल है कि आखिर दोनों सब्जी मंडियों के भवन बनकर तैयार हो गए हैं, तो इसका संचालन शुरू क्यों नहीं किया जा रहा है। वर्तमान में जिस जगह पर सब्जी विके्रता बैठ रहे हैं, वहां पर लोगों के लिए खड़े रहना जोखिमभरा है।
मुख्यमंत्री से लोकार्पण का इंतजार
गत पखवाड़े में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के राजसमंद आगमन पर दोनों सब्जी मंडियों के लोकार्पण का कार्यक्रम तय हुआ था, जिसकी शहरवासियों में खासी चर्चा भी रही। एनवक्त पर मुख्यमंत्री के आने का कार्यक्रम निरस्त हो गया, मगर दोनों सब्जी मंडियों के भवनों का लोकार्पण नहीं हुआ। इस कारण लोगों में सवाल है कि क्या अब जब तक मुख्यमंत्री की राजसमंद यात्रा तय नहीं होगी, तब तक दोनों भवनों का लोकार्पण नहीं होगा और इसकी लोगों को सुविधा नहीं मिल पाएगी ? हालांकि इस सवाल पर नगरपरिषद द्वारा कोई अधिकृत वक्तव्य नहीं दिया है।
पार्किंग सुविधा नहीं
कांकरोली में सब्जी खरीदने वाले लोगों के दुपहिया वाहनों की पार्किंग की कोई सुविधा नहीं है। सडक़ किनारे खड़े करने पर सब्जी विके्रताओं के साथ यातायात पुलिस भी टोकती रहती है, जिससे आमजन काफी परेशान है। चौपाटी से मंडी तक दुपहिया वाहनों की कतार लग जाती है। इसी तरह राजनगर में रोडवेज बस स्टैंड व फव्वारा चौक के फुटपाथ के आस पास दुपहिया वाहन खड़े करने की कोई सुविधा नहीं है। सुविधायुक्त सब्जी मंडी बनने के बावजूद लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
नए भवनों में ये मिलेगी सुविधाएं
- कांकरोली में बस स्टैंड के पास सब्जी मंडी होने से लोगों को आवाजाही में सुविधा
- दोमंजिला भवन में पार्किंग की विशेष सुविधा
- सब्जी विक्रेताओं के बैठने के लिए व्यवस्थित प्लेटफॉर्म
- सर्दी, गर्मी व बारिश के वक्त विके्रताओं के साथ आमजन को भी नहीं होगी कोई परेशानी
- सब्जियां रखने के लिए अलमारियां बनने से विके्रता को भी नहीं रहेगी असुविधा
- मंडी परिसर में महिला व पुरुषों के लिए अलग अलग सुविधाघर
कुछ कार्य बाकी है
सब्जी मंडियों के भवन बन गए हैं, मगर छिटपुट कार्य बाकी रह गया है, जिसे जल्द से जल्द पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। अब प्रयास यही है कि जल्द से जल्द नई जगह सब्जी मंडियों का संचालन शुरू करें।
बृजेश रॉय, आयुक्त नगरपरिषद राजसमंद
Published on:
30 Apr 2018 09:44 am

बड़ी खबरें
View Allराजसमंद
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
