
Saur Krishi Aajeevika Yojana: राजसमंद। राजस्थान में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार की ओर से गत दिनों सौर कृषि आजीविका योजना (स्काई) (saur krishi aajeevika yojana) शुरू की गई है। इसके तहत बंजर जमीन पर सौर ऊर्जा का उत्पादन किया जाएगा। इसके तहत जिले के रेलमगरा स्थित पंचमता 33/11 केवी फीडर का चयन किया गया है। यहां पर यह डवलपर यह प्लांट लगा सकेगा। इसके लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
प्रदेश में राज्य सरकार की ओर से सौर कृषि आजीविका योजना (स्काई) प्रारंभ की गई है। इसके तहत प्रदेश के कृषि लोड वाले 781 जीएसएस चिन्हित किए गए हैं। इसमें पंचमता को चिन्हित किया गया है। यहां पर बंजर भूमि पर 4 मेगावाट का सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट लगाया जाएगा। इसके लिए करीब 8 हेक्टेयर बंजर भूमि की आवश्यकता होगी।
उक्त प्लांट को लगाने के लिए किसान को ऑनलाइन पोर्टल पर 1,180 रुपए का पंजीकरण शुल्क के तौर पर भुगतान करना होगा। इसके अलावा जो डवलपर उस प्लांट को लगाना चाहता है उसे भी ऑनलाइन पंजीकरण शुल्क के तौर पर 5,900 रुपये जमा कराने होंगे। उक्त प्लांट को लगाने के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि सौर ऊर्जा क्षेत्र में राजस्थान पूरे प्रदेश में अव्वल है। लेकिन अब प्रदेश को सौर ऊर्जा राज्य बनाने के लिए सौर ऊर्जा उत्पादन क्षमता को 142 गीगावाट तक ले जाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
किसान को मिलेगा प्रतिमाह किराया
जानकारों के अनुसार बंजर भूमि पर फसलों की पैदावार नहीं होती है। ऐसे में काश्तकार उक्त जमीन पर सौर ऊर्जा प्लांट लगाने के लिए डवलपर को 26 साल की लीज पर देगा। डिस्कॉम डेवलपर से बिजली को खरीदेगा और उसे इसके बदले नियमानुसार भुगतान करेगा। डिस्कॉम किसान को जमीन के बदले डीएलसी रेट का प्रतिमाह 10 प्रतिशत किराए के रूप में देगा। यह प्लांट 25 साल के लिए लगाया जाएगा। इस प्लांट से 4 किलो मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा। इस पर करीब 16 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
यह होगा फायदा
- बिजली के उत्पादन में बढ़ोत्तरी होगी
- कृषि के लिए दिन में दे सकेंगे सप्लाई
- प्रदेश में सौर ऊर्जा को बढ़ावा मिलेगा
ऑनलाइन करना होगा आवेदन
स्काई योजना के तहत पंचमता जीएसएस का चयन किया गया है। यहां पर सौर ऊर्जा प्लांट लगाने के लिए ऑनलाइन आवदेन करना होगा। यहां पर 4 किलो मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा।
एम.एल.शर्मा, एसई विद्युत वितरण निगम राजसमंद
Updated on:
18 Nov 2022 07:29 pm
Published on:
18 Nov 2022 07:27 pm
बड़ी खबरें
View Allराजसमंद
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
