2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajsamand News : अब प्रदेश के गांवों में नहीं होगी पानी की जांच…पढ़े यह है कारण

प्रदेश में पानी के सेम्पल लेने के लिए सरकार ने 2018 में मोबाइल वाटर टेस्टिंग लैब वैन शुरू की गई थी। यह वैन गांव-ढाणी में जाकर वहां के जल स्त्रोतों के पानी के सेम्पल लेकर जांच करती थी, लेकिन सरकार ने हैदाराबाद की जिस फर्म को टेण्डर दे रखा था उसका अनुबंद नवम्बर 2024 में समाप्त हो गया। इसके कारण अब पानी के सेम्पल नहीं लिए जा रहे हैं।

2 min read
Google source verification

हिमांशु धवल
राजसमंद.
गांवों में घूमकर पानी के सेम्पल लेकर जांच करने वाली मोबाइल वाटर टेस्टिंग लैब के पहिए थम गए हैं। सेम्पलों की जांच नवम्बर माह के अंतिम सप्ताह से बंद है। इसके कारण अब ग्रामीण क्षेत्रों में पानी के सेम्पलों की जांच नहीं हो रही है। प्रत्येक वैन को साल में तीन हजार सेम्पल लेकर जांच करने का लक्ष्य दे रखा था। प्रदेश के बीस जिलों में मोबाइल वाटर टेस्टिंग लेबोरेट्ररी वैन को गांवों में पानी की जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। जानकारों के अनुसार 2018 में हैदराबाद की प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी को इसका टेण्डर दिया गया था। इसके प्रथम चरण में इसे बीस जिलों संचालित किया गया था। इसके तहत राजसमंद जिले में भी मोबाइल वाटर टेस्टिंग वैन प्रारंभ हुई। इसके बाद से नियमित रूप से जिले के गांवों में घूम-घूम कर पानी के सेम्पल लेकर उनकी जांच की जाती थी, लेकिन पिछले साल नवम्बर 2024 में मोबाइल वाटर टेस्टिंग लैब का टेण्डर पूरा होने के कारण इसके पहिए थम गए। अब गांवों से पानी के सेम्पलों की जांच भी नहीं हो पा रही है। हालांकि सरकार की ओर से नए टेण्डर किए जाएंगे या गांवों में पानी की जांच की जिम्मेदारी किसे दी जाएगी इसका जवाब किसी के पास नहीं है। उल्लेखनीय है कि मोबाइल वाटर वैन में पानी के सेम्पल लेकर उसमें कैमिकल, जीवाणु, फ्लोराइड आदि की जांच की जाती थी। हालांकि वैन कई जिलों में कुछ कारणों के चलते पहले ही ऑफ रोड हो गई थी।

इस तरह करती थी मोबाइल वैन काम

मोबाइल वाटर टेस्टिंग लैब वैन को सालभर में तीन हजार वाटर सैंपल टेस्ट करना अनिवार्य है। मोबाइल लैब के कार्यों की संबंधित क्षेत्र के जलदाय अधिशाषी अभियंता की ओर से सत्यापित किया जाता है, इसके बाद ही वैन संचालन कर रही फर्म को जांचे गए सैंपलों आदि का भुगतान करने का नियम था। वैन गांवों में पेयजल के स्त्रोतों के पानी की जांच करती थी।

नवम्बर माह से बंद है वैन

जिले में संचालित वाटर टेस्टिंग लैब ने नवम्बर माह में सेम्पल लेना बंद कर दिया है। कम्पनी का कॉन्ट्रेक्ट खत्म होने के कारण सेम्पल नहीं लिए जा रहे हैं।

  • दीपेश चौधरी, कार्यवाहक कनिष्ठ रसायनयज्ञ राजसमंद