वित्तीय योजनाओं के क्रियान्वयन में ‘राजसमंद’ पूरे राजस्थान में टॉप पर, जयपुर दो नंबर पर, देखें अपने जिले का हाल
Bankers Committee Report : राजस्थान के भीतर वित्तीय योजनाओं के क्रियान्वयन के मामले में राजसमंद जिले ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जयपुर और सवाई माधोपुर जिले क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।
Bankers Committee Report : राजसमंद । राजस्थान का हृदय कहे जाने वाले राजसमंद जिले ने एक बार फिर अपने समर्पण, संगठित प्रयास और नवाचार से राज्य में पहला स्थान हासिल किया है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही वित्तीय योजनाओं के क्रियान्वयन में राजसमंद ने पूरे प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। यह उपलब्धि केवल आंकड़ों की जीत नहीं, बल्कि जमीन पर योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन, प्रशासन की प्रतिबद्धता और बैंकिंग तंत्र की एकजुटता की जीवंत कहानी है। यह महत्वपूर्ण घोषणा 165वीं राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक में की गई, जहां ‘‘बुलेटिन ऑन बैंक-रिलेटेड फाइनेंशियल स्कीस परफॉर्मेंस – मई 2025’’ रिपोर्ट प्रस्तुत की गई।
इस रिपोर्ट के अनुसार, राजसमंद जिले ने राजस्थान में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जयपुर और सवाई माधोपुर जिले क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। जिला प्रशासन की रणनीति और नवाचार ने इस सफलता के पीछे सबसे बड़ी भूमिका निभाई। उन्होंने न केवल प्रशासनिक टीम को संगठित किया, बल्कि बैंकिंग नेटवर्क को भी साथ लेकर एकीकृत विकास की दिशा में कार्य किया। प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और स्वयं सहायता समूहों को बैंक ऋण जैसी योजनाओं के तहत सैकड़ों लोगों को समय पर ऋण और बीमा सुरक्षा दी गई। इस सफलता में केवल प्रशासन ही नहीं, बल्कि जिले की बैंक शाखाओं की टीमवर्क भी विशेष रूप से सराहनीय रही।
अग्रणी जिला बैंक प्रबंधक प्रेम शंकर जीनगर की अगुवाई में जिले की सभी बैंक शाखाओं ने योजनाओं के क्रियान्वयन में सामूहिक भागीदारी निभाई। नाबार्ड और आरबीआई का सक्रिय सहयोग राजसमंद की इस उपलब्धि में नाबार्ड और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की क्षेत्रीय इकाइयों का भी अहम योगदान रहा। उन्होंने समय-समय पर तकनीकी मार्गदर्शन और योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में प्रशासन को सहयोग दिया। नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक ने ग्राम स्तर पर वित्तीय साक्षरता अभियान चलाया और स्वयं सहायता समूहों को प्रशिक्षण और मार्गदर्शन प्रदान किया।
राजसमंद जिला कलक्टर ने क्या कहा?
इस उपलब्धि पर राजसमंद के जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा ने कहा कि यह केवल आंकड़ों की जीत नहीं है, बल्कि आमजन के विश्वास की जीत है। हमारे लिए हर योजना सिर्फ एक फॉर्मैलिटी नहीं, बल्कि जनजीवन में सकारात्मक परिवर्तन का माध्यम है। हमने हर स्तर पर पारदर्शिता, समयबद्धता और जवाबदेही को प्राथमिकता दी। इसके लिए बैंक अधिकारियों और विभागीय टीम को बधाई।