2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

OVERFLOW RAJSAMAND LAKE : ओवरफ्लो राजसमंद झील पर तीन इंच की चादर, मोही तक पहुंच गया पानी

राजसमंद. गोमती और खारी फीडर से लगातार झील में पानी की आवक जारी रहने के कारण बुधवार को झील 3 इंच ओवर फ्लो होकर बही।

2 min read
Google source verification
Rajsamand lake overflow, rajsamand lake, Rajsamand news, Latest hindi news rajsamand, rajsamand

राजसमंद झील के ओवरफ्लो होने से कांकरोली से मोही सडक़ पर बहता पानी।

राजसमंद झील छलकने के साथ ही मोही बाण्डीनाला में बुधवार को पानी की आवक होने से ग्रामीणों में हर्ष की लहर है। इसके चलते मोही-कांकरोली मार्ग पर 6 इंच की चादर चल रही थी।
सरपंच जगदीशचन्द्र तेली ने बताया कि 44 वर्ष बाद राजसमंद झील छलकने के बाद बाण्डीनाला में पानी की आवक होने से दोपहर बाद तीन बजे मोही-कांकरोली सडक़ पर 6 इंच पानी का बहाव चल रहा था। सडक़ पर पानी आने का पता लगने पर कई ग्रामीण मौके पर पहुंचे तथा आसपास के गांवों में खुशी का माहौल छा गया। उन्होंने बताया कि दशकों से बाण्डीनाला में पानी की आवक नहीं होने से इससे सटे केरोट, मोही, पीपली आचार्यान सहित छोटे-बड़े दर्जन भर गांवों का भूमिगत जल स्तर ऊंचा नहीं उठ पा रहा था, लेकिन अब बाण्डीनाला में पानी आने से काफी फर्क पड़ेगा है। उल्लेखनीय है कि राजसमंद झील ओवर फ्लो होने के बाद पानी बाण्डीयावाला में होकर मोही गांव स्थित बाण्डी नाला से होते हुए पीपली आचार्यान बनास नदी में मिलता है। इससे पूर्व वर्ष 1973 में राजसमंद झील के छलकने पर मोही गांव के कई घरों में पानी भर गया था। उसे ध्यान में रखते हुए ग्राम पंचायत द्वारा बाण्डीनाला क्षेत्र से पूर्व में ही अतिक्रमण एवं अवरोधक हटा कर डूब क्षेत्र में आने वाले परिवारों को नोटिस दे दिए थे। मोही पटवारी रोहित पालीवाल एवं सरपंच तेली ने पानी की आवक के बाद बाण्डीनाला का निरीक्षण कर ग्रामीणों को दिशा-निर्देश दिए।

तीन इंच ओवरफ्लो
राजसमंद. गोमती और खारी फीडर से लगातार झील में पानी की आवक जारी रहने के कारण बुधवार को झील ३ इंच ओवर फ्लो होकर बही। बुधवार सुबह 8 बजे समाप्त हुए 24 घण्टों के दौरान राजसमंद क्षेत्र में सर्वाधिक 57 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। जबकि देवगढ़ में 11 मिमी, केलवाड़ा, नाथद्वारा तथा रेलमगरा में 2.2 मिमी वर्षा हुई। इसी प्रकार जिले के बाघेरी नाके पर 4 इंच की चादर, चिकलवास पर आधा इंच तथा राजसमन्द झील पर 3 इंच की चादर चल रही है।

मास्टर प्लान से होगा सिंचाई उद्यान का विकास
राजसमंद. झील के इरिगेशन गार्डन पर विकास संबंधी बैठक सिंचाई विभाग द्वारा आयोजित की गई। मास्टर प्लान से उद्यान विकास करने पर चर्चा की गई। बैठक में जेके इंड्रस्टी के प्रतिनिधि द्वारा मवेशियों का प्रवेश रोकने के लिए फेंसिंग लगाने, नगर परिषद ने प्रवेश द्वार बनाने, पीने के पानी की व्यवस्था करवाने आदि का जिम्मा लिया। वहीं सिंचाई विभाग ने खारी फीडर के बने मॉडल को सजाने, संवारने की जिम्मेदारी ली। बैठक में आंनद कुमार श्रीवास्तव, इनायतखा पठान, अशोक पूर्बिया, जेके फैक्ट्री से बाबूलाल शर्मा, ऋषिपाल सिंह, नगरपरिषद के एईएन संजय, भगवत शर्मा आदि मौजूद थे।