
राजसमंद । राजस्थान के राजसमंद में बंगाली श्रमिक की हत्या के आरोपी शंभूलाल रैगर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शंभूलाल केलवा सर्किल से गिरफ्तार किया गया। इस मामले के सामने आने के बाद पूरे शहर में तनाव फ़ैल गया है। तनाव को देखते हुए पूरे जिले में इंटरनेट बंद किया गया है। वीडियो में नजर आ रहा बुजुर्ग 50 वर्षीय मोहम्मद भुट्टा बताया जा रहा है वहीं हमला करने वाले का नाम शंभूलाल रेगर बताया जा रहा है।
आरोपी को कोलवा थाने में लाया गया है। थाने के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। राजसमंद शहर में बुधवार को पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति का शव अधजली अवस्था में पड़ा है। उसी समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने लगा, जिसमें शंभूलाल रैगर नामक व्यक्ति एक आदमी को गेंती से बेरहमी से मरता नज़र आ रहा है।
ठेकेदारी का काम करता था मृतक
इसके बाद हैवान शव पर पेट्रोल छिड़कर आग लगा देता है। फिर आरोपी शंभूलाल लव जेहाद करने वालों के खिलाफ जहर उगलते हुए एक भाषण देता। वीडियो में आरोपी अपनी बहन की बेइज्ज्ती का बदला लेने की बात भी कह रहा है। मृतक बीते दो दशक से राजसमंद में रह रहा था और ठेकेदारी का काम करता था। पुलिस के अनुसार अभी हत्या के कारणों का पता नहीं लग सका है।
हत्या को लेकर महत्त्वपूर्ण तथ्य जुटाए
पुलिस के अनुसार भवन में आरसीसी का कार्य करने वाले श्रमिक सैय्यदपुर, जिला मालदा, पश्चिम बंगाल हाल धोइंदा निवासी इफ्राजुल उर्फ गुट्टू (45) पुत्र आफिजुद्दीन खान का शव सौ फीट किनारे पड़ा मिला। घटना के बाद सीआई रामसुमेर मीणा मय जाब्ते के घटना स्थल पर पहुंच गए।
सूचना पर आईबी व एफएसएल दल भी पहुंच गया और हत्या को लेकर महत्त्वपूर्ण तथ्य जुटाए। मृतक की शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने शव को आरके जिला अस्पताल के मुर्दाघर में रखवा दिया, जहां से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
Updated on:
07 Dec 2017 12:20 pm
Published on:
07 Dec 2017 10:56 am
बड़ी खबरें
View Allराजसमंद
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
