
स्कूल और कॉलेजों के बाहर इस तरह लगेंगे कैमरे
राजसमंद. जिले में संचालित स्कूल, कॉलेज के बाहर और सार्वजनिक स्थानों पर तीसरी आंख नजर रखेगी। इससे बेटियों के साथ रास्ते में होने वाली छेड़छाड़ व अभद्रता जैसी घटनाएं पर रोक लगेगी। इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। जिले में 175 कैमरे लगाए जाएंगे। जिले के अन्तर्गत आने वाले सभी थाना क्षेत्रों में लाडली सुरक्षा योजना के तहत 175 सीसीटीवी वायरलैस कैमरे लगाए जाएंगे। इसके लिए सूचना प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से फर्म के माध्यम से कार्य शुरू किया गया है। इसके प्रथम चरण में चिन्हित स्थानों पर पोल लगाने का कार्य किया जा रहा है। अभी तक 144 स्थानों पर कैमरे लगाने के लिए नींव भरी जा चुकी है। वहीं 55 स्थानों पर पोल लगाए जा चुके हैं। इसके बाद केबल से इन्हें कनेक्ट करने और बिजली का कनेक्शन आदि का कार्य किया जाएगा। इसके पश्चात प्रत्येक पोल पर दो से चार कैमरे लगाए जाएंगे। गौरतलब है कि बजट घोषणा में राज्य सरकार ने सार्वजनिक जगहों, विद्यालय व कॉलेज सहित अन्य स्थानों पर लाडली सुरक्षा योजना के तहत सीसीटीवी कैमरे लगाने की घोषणा की थी।
सूचना और प्रौद्योगिकी विभाग के अनुसार सर्वाधिक कैमरे आमेट में लगाए जाएंगे। इसी प्रकार नाथद्वारा में 13, रेलगमरा में 08, खमनोर में 35, देलवाड़ा 03, कुंवारिया में 14, कांकरोली में 9, राजनगर में 6, चारभुजा में 4, केलवा में 3, आमेट में 49, देवगढ़ में 4, भीम में 2 और दिवेर में 5 कैमरे लगाए जाएंगे।
स्कूल, कॉलेज जाने वाली बेटियों के साथ रास्ते में छेड़छाड़ व अभद्रता जैसी घटनाएं बढ़ रही है। इसके कारण कई क्षेत्रों में बेटियां असुक्षित महसूस करती है। राज्य सरकार ने बेटियों को सुरक्षा मुहैय्या कराने के लिए लाडली सुरक्षा योजना प्रारंभ की है। इसके तहत स्कूल और कॉलेजों के बाहर और आस-पास के क्षेत्रों में मुख्यतय कैमरे लगाए जाएंगे। इस योजना के तहत जिला मुख्यालय से लेकर ब्लॉक लेवल तक कैमरे लगाए जाएंगे। इसके लिए काम भी शुरू हो गया है। इन कैमरों की कमान संबंधित पुलिस थानों के पास होगी। वहां से लाइव देखकर बेटियों के साथ अभद्रता आदि करने वालों मनचलों पर तुरंत कार्रवाई होगी। इससे अपराधों पर भी लगाम लगेंगी।
जिला मुख्यालय पर 217 कैमरे लगे हुए हैं। इसमें से 214 कैमरे लाइव है, जो पुलिस के कन्ट्रोल रूम में लाइव दिखाई देते हैं। इसके अलावा तीन कैमरों में एसडी कार्ड लगे हुए हैं। कैमरों के लगने से चोरी के मामलों में कुछ हद तक कमी आई है। वहीं कोई घटना होने पर आरोपियों को पकडऩे में भी मददगार साबित हो रहे हैं। ऐसे में जिले में अब 175 कैमरे और लगने से पुलिस को मजबूती मिलेगी और मनचलों पर लगाम लगेगी।
जिले में लाडली योजना के तहत 175 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इसके लिए नींव और पोल आदि लगाने का कार्य जारी है। इसके बाद कैमरे आदि लगाए जाएंगे।
Published on:
11 Feb 2025 10:26 am
बड़ी खबरें
View Allराजसमंद
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
