
पीपली आचार्यान. कांकरोली थाना क्षेत्र के राज्यावास में सोमवार को हुई एक व्यक्ति की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर मृतक की पत्नी को ही गिरफ्तार किया है। आरोप है कि रोजाना की मारपीट से तंग आकर उसने पति को मौत के घाट उतार दिया।
कांकरोली थानाधिकारी दुर्गाप्रसाद दाधीच ने बताया कि 1 अक्टूबर की रात राज्यावास गांव में गुच्छी नाड़ी के पास रह रहे किशनलाल पुत्र भैरूलाल तेली (60) की चारपाई पर सोते वक्त हत्या कर शव कमरे में बंद कर दिया गया था। इस सम्बंध में 2 अक्टूबर को मृतक के पुत्र निर्मल कुमार पंचोली ने रिपोर्ट दी।
- पत्नी ने बयान बदले, गतिविधि लगी संदिग्ध
पुलिस दल ने अनुसंधान करते हुए पारिवारिक जानकारी जुटाई। इसमें सामने आया कि किशनलाल तेल घाणी चलाता था व उसे हर तीसरे दिन मिर्गी का दौरा पड़ता था। पूछताछ में मनोहरी देवी ने बार-बार अपने बयानों को बदला। घटना के बाद मनोहरी देवी की गतिविधियां भी संदिग्धी थी। संकलित साक्ष्यों और अनुसंधान के आधार पर पुलिस ने मनोवैज्ञानिक ढंग से मनोहरी देवी से पूछताछ की तो उसने हत्या करना कबूल कर लिया। उसने बताया कि पति छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा होकर आए दिन लकड़ी से मारपीट करता था। हत्या से पहले भी उसने शाम को पत्नी को लकड़ी से पीटा था।
- मिर्गी का दौरा पड़ते ही मार डाला
किशनलाल के दुव्र्यवहार व मारपीट से तंग उसकी पत्नी ने मौका देखा। ज्योंही किशनलाल को मिर्गी का दौरा पड़ा व बेसुध हुआ, अन्दर दुकान में जाकर लोहे के पाइप से वार कर हत्या कर दी। किसी को शक नहीं हो, इसलिए दुकान का लकड़ी वाला दरवाजा अन्दर से बन्द कर दिया। पैसा गायब होने व लूट की वारदात की कहानी रचने के लिए उसने खुद ही दरी बिछाकर शराब की बोतल, नमकीन व गिलास रखकर अलमारी से कागज-सामान आदि जमीन पर बिखेरे। दुकान की चाबी से शटर खोलकर बाहर निकल गई और लॉक कर चाबी दुकान में शटर के नीचे से सरका दी। 8 लाख रुपए को लेकर पूछताछ की जा रही है।
Published on:
07 Oct 2023 10:52 pm
बड़ी खबरें
View Allराजसमंद
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
