
Nagpur-Bhilwara Bus Overturns in Rajasthan
राजसमंद: जिले के कांकरोली थाना एरिया के तहत आने वाले भावा गांव में एक बस पलट गई। हादसे में तीन लोगों के मरने की सूचना है। वहीं, 15 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं।
बता दें कि बस नागपुर (महाराष्ट्र) से भीलवाड़ा जा रही थी। वीडियो कोच बस तेज रफ्तार में थी, जो मोड़ पर घूम नहीं पाई और पलट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को आरके अस्पताल पहुंचाकर इलाज शुरू करवाया। बताया जा रहा है कि बस के दोनों पहिए निकलकर बाहर हो गए। जेसीबी की सहायता से क्षतिग्रस्त बस को हाइवे से हटाया गया।
अखिलेश पंडित नेवासी, निवासी- नशावरा थाना पुनवा, चयनपुर जिला मोतिहारी (बिहार)
गीता अहीर, निवासी- सूरावास कोटला (भीलवाड़ा)
आशीष मोहम्मद, निवासी- भीलवाड़ा
मनोज कुमार यादव, निवासी चंपापुर (बिहार)
अनिल कुमार (बिहार)
राजेश रजक, एमडी (राजसमंद)
चंदन कुमार, निवासी (बिहार)
छोटेलाल और आयुष, निवासी (भीलवाड़ा)
झंडाराम कुमार, निवासी (भीलवाड़ा)
मोहम्मद रईस (भीलवाड़ा)
कमलेश और राजू, निवासी (चित्तौड़गढ़)
ममता राजपूत, निवासी- जगपूरा (भीलवाड़ा)
हिमांशी राजपूत और अब्यूदिता निवासी- जगपूरा (आसींद)
पप्पूलाल (करेड़ा) और उषा रेगर (चंदरास) निवासी (भीलवाड़ा)
Updated on:
24 May 2025 12:24 pm
Published on:
24 May 2025 10:22 am
बड़ी खबरें
View Allराजसमंद
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
