
Accident in Rajsamand: राजसमंद जिले के भीम थाना क्षेत्र से मंगलवार को एक बेहद दर्दनाक हादसा सामने आया है। थानेटा गांव के पास एक शादी समारोह में मायरा लेकर जा रही पिकअप अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 13 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार कई लोग खून से लथपथ हालत में मिले। इस दुर्घटना में धर्मा उर्फ धर्मेन्द्रसिंह पुत्र हेमसिंह रावत 14 वर्ष, चाबी उर्फ युवराज पुत्र लेरूसिंह उम्र 13 वर्ष, ओडा पुत्र लेरूसिंह रावत 14 वर्ष हरदेव पुत्र राजूसिंह रावत 13 वर्ष, नेमसिंह पुत्र पन्नासिंह रावत 32 वर्ष सभी निवासी बोरीमादा सिरयारी पाली की मौत हो गई, जबकि 15 लोग घायल हो गए।
इस दुर्घटना में मेघसिंह, नारायणसिंह, सूरज, भगवानसिंह रावत, जीतेन्द्रसिंह रावत, ममता, लेरूसिंह, पालुसिंह, रेखादेवी, केलीदेवी सभी निवासी बोरीमदा सिरयारी पाली घायल हो गए। इनमें नौ जनों को ब्यावर रेफर कर दिया है, जबकि छह जनों का भीम में ही उपचार किया जा रहा है।
इस भीषण दुर्घटना की जानकारी लगने के बाद हर कोई स्तब्ध नजर आया। दुर्घटना के बाद चीख-पुकार मची हुई थी। खाई में गिरने से हुई मौत में दो सगे भाई भी शामिल हैं। ऐसे में परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। इसमें मरने वाले चाबी उर्फ युवराज और ओडा पुत्र लेरूसिंह रावत दोनों सगे भाई थे।
यह वीडियो भी देखें
जानकारी के अनुसार यह पिकअप वाहन बोरीमादा सारण मारवाड़ से दर्रा गांव की ओर जा रहा था, जहां एक शादी समारोह में मायरा भरने के लिए लोग शामिल होने जा रहे थे। वाहन में कुल 18 से 20 लोग सवार थे। रास्ते में थानेटा गांव के पास अचानक वाहन चालक का संतुलन बिगड़ गया, जिससे पिकअप खाई में गिर गई। हादसा इतना भीषण था कि चीख-पुकार मच गई और आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे।
हादसे की सूचना मिलते ही भाजपा नेता महेंद्र सिंह, प्रशासन की ओर से उपखंड मजिस्ट्रेट दुदाराम हुड्डा, पुलिस उप अधीक्षक पारसमल भीम, थानाअधिकारी भंवरलाल कुमावत तुरंत मौके पर पहुंचे और व्यवस्था को संभाला। इसी बीच स्थानीय लोग भी मदद के लिए अस्पताल पहुंच गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को खाई से बाहर निकाला गया और उन्हें तत्काल उप जिला चिकित्सालय भीम में भर्ती कराया गया। इस दौरान अस्पताल परिसर में पुलिस जाब्ता तैनात रहा।
घायलों की हालत को देखते हुए उपखंड अधिकारी दुदाराम हुड्डा स्वयं अस्पताल पहुंचे और चिकित्सा व्यवस्था का जायजा लिया। प्राथमिक उपचार के बाद 9 गंभीर घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है। अस्पताल प्रशासन द्वारा सभी घायलों को त्वरित इलाज उपलब्ध कराया गया। इस दर्दनाक हादसे के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गई हैं। जिस परिवार में मायरा भरने की तैयारी चल रही थी, वहां अब मातम पसरा हुआ है। गांव में शोक की लहर दौड़ गई है और लोग इस अप्रत्याशित घटना से स्तब्ध हैं।
Updated on:
06 May 2025 11:20 pm
Published on:
06 May 2025 09:38 pm
बड़ी खबरें
View Allराजसमंद
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
