लक्ष्मणसिंह राठौड़ व योगेश श्रीमाली @ राजसमंद
कुंवारिया। कस्बे के मेला परिसर के सामने मंगलवार अलसुबह एक सब्जी से भरी हुई पिकअप का टायर फूटने से अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। हादसे में एक व्यक्ति गंभीर घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि भीलवाड़ा से उदयपुर जा रही सब्जियों से भरी पिकअप सड़क पर दो बार पलट गई, जिससे पिकअप का आगे का हिस्सा बुरी तरह से पिचक गया। दुर्घटना में ईडोली निवासी प्रेमचंद्र कहार उम्र 42 वर्ष पिता गोपीलाल कहार गंभीर घायल हो गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही फोरलेन पेट्रोलिंग अधिकारी रामचंद्र सुवालका फोरलेन एंबुलेंस चिकित्सा कर्मी डॉ सौरभ दशोरा, कुंवारिया थाना प्रभारी दिलीप सिंह, रोशन लाल आचार्य आदि ने मौके पर पहुंच फोरलेन पर पलटी पिकअप को क्रेन के माध्यम से खड़ा कराया तथा घायल को पिकअप से निकालकर जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। सब्जियों से भरी पिकअप के फोरलेन पर पलटने की सूचना मिलते ही काफी संख्या में ग्रामीण सब्जी लेने के लिए मौके पर पहुंच गए।