
ग्राइडिंग इकाइयों में अपनाए सुरक्षा उपाय
केलवा. ग्राइंडिंग इकाई में पिछले दिनों हुई दुर्घटना के बाद प्लांटस में सुरक्षा मानकों की अनदेखी को गंभीरता से लेते हुए राजस्थान पत्रिका में मिनरल प्लांट्स में सुरक्षा मानकों की अनदेखी, शीर्षक के साथ सितंबर माह में प्रमुखता से खबर प्रकाशित की गई थी। इसके बाद आखिर इन प्लांट्स में सुरक्षा के प्रति गंभीरता दिखाई जाने लगी है। ग्राइंडिंग इकाइयों में मजदूरों एवं उनके परिवारो की सुरक्षा एवं स्वास्थ्य को लेकर गंभीर होने के साथ ही सुरक्षा उपयों को लेकर काफी सक्रियता देखने को मिल रही है। मिनरल प्लंाट्स एसोसिएशन ने सभी इकाइयों में कार्यरत मजदूरों तथा इकाइयों में निवासरत मजदूर परिवारों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को लेकर विशेष सावधानी बरतने का आह्वान किया। इसके बाद इन इकाई संचालकों ने गंभीरता से लेते हुए इस पर काम करना शुरू कर दिया हैं। श्रमिकों के लिए मास्क व हेलमेट सुरक्षा मानकों को लेकर इकाइयों के भौतिक सत्यापन के दौरान अधिकांश इकाइयों पर मजदूर कोरोना के साथ ही धूल मिट्टी के संक्रमण से बचाव के लिए मास्क पहने तथा हेलमेट का लगाए हुए दिखाई दिए। करवा रहे पानी का छिड़कावकाम के दौरान मास्क लगाने के बाद भी इकाइयों में उडऩे वाली धूल से श्रमिकों के स्वाथ्य पर दुष्प्रभाव पड़ता है। ऐसे में धूल के उड़ाव को रोकने के लिए समय-समय पर पानी के छिड़काव की व्यवस्था भी शुरू की गई है। नितेश अग्रवाल, मिनरल्स इकाई संचालक, जेतपुरासुरक्षा पर संकल्पबद्धएसोसिएशन श्रमिकों एवं परिवारजनों के हितों की सुरक्षा को लेकर संकल्पबद्ध है। एसोसिएशन के प्रयासों से अधिकांश इकाइयां इसे गंभीरता से ले रही है। इकाइयों में निवासरत परिवारंों के लिए सुरक्षात्मक उपाय किए जा रहे हैं। साथ ही श्रमिकों को भी जागरूक किया गया है। गोवर्धन राठौड़, अध्यक्ष, मिनरल्स ग्राइंडिंग प्लांट एसोसिएशन
Published on:
06 Oct 2020 11:09 pm
बड़ी खबरें
View Allराजसमंद
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
