30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजसमंद

VIDEO : जस्साखेड़ा पहुंची शहीद की पार्थिव, कुछ ही देर में होगा अंतिम संस्कार

जैसलमेर में गोला बारुद फटने से हुआ था जवान शिवपालसिंह shivpal singh a soldier of bhim subdivision martyred in jaisalmer

Google source verification

भीम. जस्साखेड़ा पंचायत के आंतरिया गांव का जवान शिवपालसिंह (21) पुत्र सतपालसिंह रावत की पार्थिव मंगलवार सुबह भीम के सैनिक गृह पहुंच गई, जहां विधायक सुदर्शनसिंह रावत के साथ प्रशासन द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की गई। फिर उनकी पार्थिव को पैतृक गांव आंतरिया ले जाया गया। तिरंगे में लिपटी पार्थिव को देखकर उनकी पत्नी, बच्चों के साथ पूरे गांव के लोगों की आंखें नम हो गई। घर पर पार्थिव रखकर पुलिस, प्रशासन के साथ ग्रामीणों व परिजनों द्वारा श्रद्धांजलि दी गई। उसके बाद अंतिम संस्कार के लिए पार्थिव को श्मशानघाट ले जाएगा। कुछ ही देर बाद पार्थिव का राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा। ीम उपखंड अधिकारी सुमन सोनल ने बताया कि शहीद की पार्थिव देह चण्डीगढ़ से सड़क मार्ग से सोमवार शाम रवाना हुई, जो मंगलवार सुबह ब्यावर के रास्ते भीम पहुंची।

10 जून को हुई थी नियुक्ति
शहीद के चचेरे भाई आंतरिया जस्साखेड़ा निवासी जगदीश सिंह ने बताया कि शिवपाल सिंह 10 जून 2017 को आर्मी मैकेनाइज्ड इन्फेंट्री में रेडियो ऑपरेटर सिपाही के पद पर पंजाब में नियुक्त हुआ था। शिवपाल ने नसीराबाद सैनिक स्कूल से सीनियर सैकण्डरी उत्तीर्ण कर एमडीएस यूनिवर्सिटी से बीकॉम सैकंड ईयर की परीक्षा 2019 में दी थी। शहीद जवान के परिवार में उससे बड़े दो भाई किशनपाल और चंद्रपाल हैं। इनमें से एक सेना में चयन के बाद नियुक्ति के इंतजार में है। एक बहन रेखा है। शिवपाल अभी अविवाहित था तथा उसके पिता सतपाल सिंह भी सेना से सूबेदार के पद से करीब दस साल पहले सेवानिवृत्त हुए। माता गीता बाई है तथा पूरा परिवार नसीराबाद में ही रहता है। शिवपालसिंह दो माह पूर्व ही गांव में छुट्टियों पर आकर गया था।

मगरा क्षेत्र का तीसरा जवान शहीद
मगरा क्षेत्र से शिवपाल सिंह हाल के वर्षों में शहीद होने वाला तीसरा जवान है। इससे पूर्व वर्ष 2016 में जवाजा बिलियावास निवासी निम्बसिंह कश्मीर में आतंकियों के हमले में शहीद हुआ था। वहीं, वर्ष 2018 में भी कश्मीर में आतंकियों के हमले में जवान परवेज काठात भी शहीद हुआ था।

shivpal singh a soldier of bhim subdivision martyred in jaisalmer