28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बहन ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने छोटे भाई पर किया जानलेवा हमला

- पुलिस ने युवती और प्रेमी को किया गिरफ्तार, प्रेम-प्रसंग का बताया जा रहा मामला

2 min read
Google source verification
बहन ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने छोटे भाई पर किया जानलेवा हमला

देवगढ़ थाना पुलिस की गिरफ्त में आरोपित बहन और प्रेमी।

देवगढ़. दिवेर थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग के चलते युवती ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने छोटे भाई पर जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से बहन को न्यायिक हिरासत में एवं प्रेमी को पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया की 22 अप्रेल को सुबह करीब 4 बजे मोबाइल फोन से दिवेर पुलिस को सूचना मिली कि बरजाल गांव मे लडाई-झगडा हो रहा है। सूचना पर थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह शक्तावत मय जाप्ता के मौके पर बरजाल स्थित खेत पर पहुँचे। वहां पर देखा कि एक 35 वर्षीय युवक घायल अवस्था में पड़ा हुआ था। पुलिस को उसने अपना नाम सोहनसिह बताया। इस पर पुलिस ने घायल सोहनसिह को सीएचसी देवगढ़ पहुंचाया एवं प्राथमिक उपचार के बाद घटना के संबंध में बयान लिए। इसमें घायल ने बताया कि उसकी बहन की शादी हो चुकी है, लेकिन उसके पति से अनबन होने से हमारे पिताजी के पास रह रही है। पिता के पास जयराम पिता हुकमाराम गुर्जर निवासी आंजना थाना देवगढ़ आता जाता था। 22 अप्रेल की रात को किसी ने बताया कि उनके घर पर जयराम गुर्जर आया है। इस पर वह अपनी बहन को समझाने के लिए खेत पर बने कमरे पर गया तो दोनों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। जयराम ने उसके शरीर पर तलवार से 4-5 वार कर दिए, इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वहां पर मौजूद किसी ने थाने पर फ ोन कर दिया। दिवेर पुलिस ने मामले की सूचना उच्चाधिकारियों को दी।

पुलिस ने घटना में वांछित जयराम गुर्जर व घायल की बहन को गिरफ्तार कर पूछताछ की। इसके बाद दोनों को न्यायालय मे पेश किया गया। जहां से बहन को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया एवं आरोपी जयराम को पुलिस रिमांड पर सौंप दिया गया। थानाधिकारी ने बताया कि प्रेम प्रसंग के चलते भाई को रास्ते से हटाने के लिए तलवार से मारने की नियत से हमला किया गया।