21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आदमखोर को पकडऩे के लिए उदयपुर, जोधपुर से टीमें बुलाई, लेकिन अभी तक पकड़ से दूर…पढ़े पूरा घटनाक्रम

वन विभाग की ओर से आदमखोर पैंथर को पकडऩ के लिए वन विभाग ने पूरे संसाधन लगा दिए हैं। टै्रंकुलाइज करने के लिए तीन टीमें तैनात कर दी, लेकिन अभी तक वह पकड़ से दूर है।

2 min read
Google source verification

आदमखोर पैंथर को टै्रंकुलाइज करनी की तैयारी करती वन विभाग की टीम।

राजसमंद. वन विभाग की ओर से आदमखोर पैंथर को पकडऩे के लिए सर्च अभियान चलाया जा रहा है। ड्रोन से सर्च किया गया, लेकिन पैंथर दिखाई नहीं दिया। वन विभाग की ओर से बोरज और अण्डेला में पांच पिंजरे लगाए गए हैं। इसके साथ ही पैंथर के दिखते ही उसे टे्रंकुलाइज करने के लिए तीन टीमें तैनात की गई है, लेकिन तक पैंथर दिखाई नहीं दिया।
राजनगर थाना क्षेत्र स्थित मोरवड के काना का तालाब भील बस्ती निवासी रूकमा बाई (45) उर्फ रकुबाई भील पर बोरज पंचायत के अण्डेला रूपण माता की पहाड़ी पर बकरियों को चराने के दौरान पैंथर ने हमला कर हत्या कर दी थी। मृतक महिला का मंगलवार को अंतिम संस्कार किया गया। बोरज और पिपलांत्री में पैंथर के आतंक से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। ग्रामीणों की मांग पर वन विभाग की ओर से बोरज पंचायत क्षेत्र में तीन और घटना स्थल के आस-पास दो पिंजरे लगाए गए हैं। वन विभाग की ओर से ड्रोन से आदमखोर पैंथर को खोजने का प्रयास किया, लेकिन पैंथर कहीं भी दिखाई नहीं दिया। इससे ग्रामीणों में भय का माहौल है। ग्रामीणों ने आदमखोर पैंथर को जल्द से जल्द पकडऩे की मांग की है।

उदयपुर और जोधपुर की टीम पहुंची

आदमखोर पैंथर को टे्रंकुलाइज करने के लिए तीन टीमें लगाई गई है। इसमें उदयपुर की टीम को घटना स्थल के आस-पास, राजसमंद की टीम को बोरज में तैनात किया गया है। जोधपुर की टीम देरशाम तक पहुंचने पर उसे भी तैनात किया जाएगा। टीम को आदमखोर पैंथर को टे्रंकुलाइज करने का टास्क दिया गया है।

पैंथर को जल्द पकडऩे का कर रहे प्रयास

महिला पर हमला कर हत्या करने वाले पैंथर को पकडऩे के लिए ड्रोन से सर्च किया गया। इसके साथ ही पांच पिंजरे लगाए गए हैं और टे्रेंकुलाइज करने के लिए टीमें लगाई गई है। आदमखोर पैंथर को पकडऩे का प्रयास किया जा रहा है।

  • सुदर्शन शर्मा, उपवन संरक्षक राजसमंद

अब राजस्थान के इस गांव में पैंथर के हमले से महिला की मौत


बड़ी खबरें

View All

राजसमंद

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग