3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Road Cutting : नगर परिषद ने बनाई सड़क को निजी कम्पनी के कार्मिकों ने फिर खोदा

- नगर परिषद सभापति व पालिका अधिकारी ने काम कराया बंद, किए औजार जब्त- निजी मोबाइल कंपनी को दिया नोटिस, कार्मिकों को किया पाबंद

2 min read
Google source verification
Road Cutting : नगर परिषद ने बनाई सड़क को निजी कम्पनी के कार्मिकों ने फिर खोदा

राजसमंद के कांकरोली के पास सड़क की खुदाई करने पर मौका मुआयना करते सभापति व अन्य

राजसमंद. शहर में नगर परिषद की ओर से हाल में बनाई गई नई सड़क को कांकरोली क्षेत्र में एक बार फिर से खोद दिए जाने पर नगर परिषद की ओर से खुदाई के औजार जब्त कर लिए गए। साथ ही केबल डालने के लिए खुदाई करने वाली निजी मोबाइल कंपनी को नोटिस जारी करते हुए उसके कार्मिकों व अधिकारियों को आगे से शहर के किसी भी क्षेत्र में नई बनी सड़कों पर खुदाई नहीं करने के लिए पाबंद किया गया।
शहर के जलचक्की से कांकरोली के पुराना बस स्टैण्ड मार्ग पर नगर परिषद की ओर से कुछ ही दिनों पूर्व रोड का नवीनीकरण करवाते हुए पेवर रोड बनवाई गई थी। सोमवार को एक निजी मोबाइल कंपनी की केबल डालने के लिए भगवानदास मार्केट क्षेत्र में मुख्य मार्ग पर एक गली के मुहाने पर खोदा जा रहा था। क्षेत्रवासियों ने नगर परिषद सभापति अशोक टांक को सूचित किया गया। सूचना पर सभापति टांक तत्काल परिषद के अधिकारियों व कार्मिकों के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने मौके पर मौजूद निजी मोबाइल कंपनी के कर्मचारी से तत्काल रोड कटिंग का काम बंद करवा दिया। साथ ही श्रमिकों द्वारा खुदाई के लिए उपयोग किए जा रहे सभी औजार एवं उपकरणों को जब्त कर लिए। पालिका की ओर से संबंधित कंपनी को नोटिस जारी किया गया है। सभापति टांक ने बताया कि इस संबंध में आवश्यक होने पर खुदाई करवाने वाले के खिलाफ मामला दर्ज करवाया जाएगा। इस दौरान नगर परिषद के सहायक अभियंता नंदलाल एवं निरीक्षक गिरिराज गर्ग भी साथ थे।
नई रोड की खुदाई पर दर्ज करवाएंगे मामला
नगर परिषद आयुक्त जनार्दन शर्मा ने बताया कि भगवादास मार्केट क्षेत्र में नई बनी मुख्य रोड की खुदाई को लेकर संबंधित मोबाइल कंपनी और उनके अधिकारियों को नोटिस जारी किया गया है। इस संबंध में उनके द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर नियमानुसार कार्यवाही के साथ ही सरकारी संपति को नुकसान पहुंचाने को लेकर थाने में मामला दर्ज करवाया जाएगा।