
Temple Thefing
कुंवारिया (राजसमंद). कस्बे के प्रसिद्ध और अति प्राचीन छापरवाले हनुमान मंदिर में शुक्रवार देर रात चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। अज्ञात चोर गिरोह ने मंदिर परिसर में घुसकर ताले तोड़े और प्रतिमाओं पर चढ़े चांदी के आभूषणों के साथ दानपात्र को तोड़कर नकदी उड़ा ले गए। प्रारंभिक आकलन के अनुसार चोरी में करीब ढाई लाख रुपये का नुकसान बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार मंदिर के पुजारी संत प्रभुदास महाराज ने शुक्रवार रात पूजा-अर्चना के बाद मंदिर के कपाट बंद किए और पास के कमरे में विश्राम करने चले गए। शनिवार सुबह मंगला आरती के लिए उठे तो पाया कि उनके कमरे का दरवाजा बाहर से बंद है। ग्रामीणों की मदद से दरवाजा खुलवाने के बाद जब वे मंदिर पहुंचे तो देखा कि ताले टूटे पड़े हैं और प्रतिमा से चांदी की गदा, मुकुट, दो बड़ी मालाएं व कड़े सहित अन्य आभूषण गायब हैं। इतना ही नहीं, मंदिर के बाहर स्थापित हनुमानजी और रामजी के दानपात्र भी तोड़े गए और उनमें से नकदी निकाल ली गई।
घटना की सूचना पर डीवाईएसपी विवेक सिंह, थाना प्रभारी उदयलाल बरगट, चौकी इंचार्ज कमलेंद्र सिंह झाला सहित पुलिस का दल मौके पर पहुंचा। फॉरेंसिक व साइबर सेल की टीम भी जांच में जुट गई है। सीसीटीवी फुटेज में रात करीब 12:30 बजे दो संदिग्ध युवक मंदिर परिसर में घूमते हुए दिखाई दिए। दोनों ने अपने चेहरे कपड़े से ढक रखे थे। जांच में यह भी सामने आया है कि चोरों ने खेतों का दरवाजा तोड़कर सीढ़ी के सहारे मंदिर में प्रवेश किया और कैमरे की केबल काट दी। हालांकि, मंदिर परिसर में लगे सेल्फ ऑपरेटिंग सिस्टम से जुड़े दो कैमरों ने उनकी गतिविधियों को कैद कर लिया।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए विशेष टीम गठित की है और संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी है। अधिकारियों ने आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान तेज कर दिया है।
Published on:
31 Aug 2025 11:36 am
बड़ी खबरें
View Allराजसमंद
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
