7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

राजस्थान के नाथद्वारा में संचालित होंगे यह कोर्स…पढ़े पूरी खबर

आयुर्वेद योग व प्राकृतिक चिकित्सा एकीकृत महाविद्यालय, जनवरी तक होगा काम पूरा पिछले बजट में की गई थी घोषणा, 16 करोड़़ रुपए निर्माण कार्य पर खर्च होंगे

2 min read
Google source verification

नाथद्वारा के उपली ओडन में बन रहा आयुर्वेद योग व प्राकृतिक चिकित्सा एकीकृत महाविद्यालय भवन

राजसमंद. नाथद्वारा के उपली ओडन में आयुर्वेद योग व प्राकृतिक चिकित्सा एकीकृत महाविद्यालय आकार लेने लगा है। ग्राउण्ड फ्लोर की छत बिछाने का कार्य किया जा रहा है। जनवरी 2025 तक इसका काम पूरा होने की उम्मीद है। इस पर 16 करोड़़ रुपए खर्च होंगे। तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने पिछले साल 2023-24 के बजट में नाथद्वारा में आयुर्वेद योग व प्राकृतिक चिकित्सा एकीकृत महाविद्यालय और हॉस्पीटल की घोषणा की थी। इसके तहत नाथद्वारा के उपली ओडन में इसके लिए जमीन आवंटित की गई। प्रथम चरण में कॉलेज भवन का निर्माण आरएसआरडीसी उदयपुर के माध्यम से करवाया जा रहा है। भवन का निर्माण रमेश कुमार बंसल कंस्ट्रक्शन कम्पनी कर रही है। इसके तहत एकेडमी ब्लॉक और चारदीवारी निर्माण शामिल है। वर्तमान में ग्राउण्ड फ्लोर की छत का काम शुरू हो गया है। इसके पूरा होने पर पहली मंजिल का निर्माण शुरू होगा। उक्त निर्माण कार्य जनवरी 2025 तक पूरो होगा।

यह कोर्स होंगे संचालित

: विभागीय जानकारों के अनुसार आयुर्वेद में डीएनवाइएस कोर्स में आयुर्वेद, योग और प्राकृतिक चिकित्सा का अध्ययन कराया जाता है। प्राकृतिक चिकित्सा और योग विज्ञान में डिप्लोमा। ये कोर्स आयुर्वेदिक चिकित्सा, यौगिक व्यायाम और प्राकृतिक चिकित्सा के बीच एक समन्वय केंद्र है। विद्यार्थी आयुर्वेद के मूल सिद्धांत, योग का सिद्धांत, प्राकृतिक चिकित्सा और व्यक्तिगत स्वास्थ्य व्यवस्था का अध्ययन करते हैं।
: जानकारों के अनुसार बीएमएस कोर्स बैचलर ऑफ आयुर्वेद, मेडिसिन एंड सर्जरी है। ये आयुर्वेद में एक स्नातक डिग्री पाठ्यक्रम है जो 5.5 वर्ष की अवधि का होता है। इसमें विद्यार्थी आयुर्वेद के मूल सिद्धांत, रचना शास्त्र, क्रिया शास्त्र, द्रव्यगुण, रस शास्त्र, अगाद तंत्र, स्वास्थ्यवृत्त, रोग निदान, चिकित्सा, शल्य तंत्र, शालाक्य तंत्र, स्त्री रोग, बाला रोग जैसे विषयों का अध्ययन करते हैं। नीट परीक्षा से इसमें प्रवेश होता है।

दो तरह के कोर्स होंगे संचालित

कॉलेज भवन का निर्माण है। इसमें डीएनवाइएस कोर्स एवं बीएमएस कोर्स संचालित होंगे। कॉलेजे में जो भी आवश्यक सुविधाएं होती है वह सभी इसमें मिलेगी। बजट में हॉस्पीटल और कॉलेज की घोषणा की थी।

  • डॉ. मुख्त्यार सिंह, उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग राजसमंद

राजस्थान में टाइगर रिजर्व के लिए बढ़ा एक ओर कदम, यह सेंचुरी कर रही शर्ते पूरी