2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video : ये फव्वारा नहीं है जनाब..

- वाॅल्व टूटा, पानी के प्रेशर से फूट पड़ा 80 फीट ऊंचा फंव्वारा

less than 1 minute read
Google source verification
Video : ये फव्वारा नहीं है जनाब..

Video : ये फव्वारा नहीं है जनाब..

खमनोर। बाघेरी नाका से खमनोर होकर नाथद्वारा की ओर जाने वाली पेयजल की पाइपलाइन में टांटोल गांव के बस स्टैंड पर लगा वाॅल्व रविवार दोपहर को ट्रैक्टर की टक्कर से टूट गया तो हाईप्रेशर से पानी का 80 फीट ऊंचा फव्वारा फूट पड़ा। सड़क के किनारे गगनचुंबी फव्वारे को देखने के लिए लोगों का मजमा लग गया। आते-जाते वाहन और राहगीर भी फव्वारे में भीगते रहे। एक ट्रैक्टर के गुजरने के दौरान पाइपलाइन का वाॅल्व टूटने से ऐसी नौबत आई।

बाघेरी नाका के अधिकारियों को सूचना दी तो उन्होंने पेयजल सप्लाई रुकवाई। हालांकि तब तक साढ़े तीन से चार घंटे पानी फव्वारे के रूप में बाहर बहता रहा। पानी बहने से सड़क पर भी कमर तक पानी भर गया। कई वाहन पानी में बंद पड़ गए तो कई बमुश्किल निकल पाए। पानी के जबरदस्त प्रेशर से फव्वारा लोगों के लिए कौतुहल बन गया। सड़कों पर बहते पानी से भी लोगों को आवागमन में काफी दिक्कत रही।