
Video : ये फव्वारा नहीं है जनाब..
खमनोर। बाघेरी नाका से खमनोर होकर नाथद्वारा की ओर जाने वाली पेयजल की पाइपलाइन में टांटोल गांव के बस स्टैंड पर लगा वाॅल्व रविवार दोपहर को ट्रैक्टर की टक्कर से टूट गया तो हाईप्रेशर से पानी का 80 फीट ऊंचा फव्वारा फूट पड़ा। सड़क के किनारे गगनचुंबी फव्वारे को देखने के लिए लोगों का मजमा लग गया। आते-जाते वाहन और राहगीर भी फव्वारे में भीगते रहे। एक ट्रैक्टर के गुजरने के दौरान पाइपलाइन का वाॅल्व टूटने से ऐसी नौबत आई।
बाघेरी नाका के अधिकारियों को सूचना दी तो उन्होंने पेयजल सप्लाई रुकवाई। हालांकि तब तक साढ़े तीन से चार घंटे पानी फव्वारे के रूप में बाहर बहता रहा। पानी बहने से सड़क पर भी कमर तक पानी भर गया। कई वाहन पानी में बंद पड़ गए तो कई बमुश्किल निकल पाए। पानी के जबरदस्त प्रेशर से फव्वारा लोगों के लिए कौतुहल बन गया। सड़कों पर बहते पानी से भी लोगों को आवागमन में काफी दिक्कत रही।
Published on:
30 Aug 2020 08:33 pm
बड़ी खबरें
View Allराजसमंद
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
