सवाई भाट व पं. कैलाश मोठिया वायलीन पर देंगे प्रस्तुति
फेस्टिवल के दूसरे दिन भरतनाट्यम, वायलीन वादन एवं सूफी, राजस्थानी गीत और कत्थक नृत्य की प्रस्तुति होगी। यहां पर आने वाले पर्यटक पूरी तरह से फेस्टिवल का आनंद ले सकें, इसके लिए इस बार विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। कुंभलगढ़ फेस्टिवल में रात्रिकालीन कार्यक्रम के तहत दो दिसम्बर को इंडियन आईडल फेम सवाई भाट रंगारंग प्रस्तुतियां देंगे। जबकि, इनसे पहले मंच पर पण्डित विश्व मोहन भट्ट के शिष्य पण्डित कैलाशचंद-योगेशचंद मोठिया साथी कलाकारों के साथ वायलीन व स्वरचित कैलाश रंजनी बेला पर प्रस्तुति देंगे। अंतिम दिन 3 दिसम्बर को रात में क्लासिकल कार्यक्रम होंगे, जिनमें मोहित गंगानी ग्रुप की ओर से तबला वादन के साथ क्लासिकल डांस की प्रस्तुति दी जाएगी। वहीं, बरखा जोशी ग्रुप की ओर से कत्थक नृत्य और फॉक फ्यूजन की प्रस्तुतियां होंगी।