10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘तंबाकू सेवन करने वालों की मृत्यु दबे पांव नहीं, कहकर आती है’

-स्वस्थ्य रहने तुरंत छोड़ें तम्बाकू थीम पर आयोजित हुआ वल्र्ड नो टोबेको डे

2 min read
Google source verification
rajsamand hindi news

‘तंबाकू सेवन करने वालों की मृत्यु दबे पांव नहीं, कहकर आती है’

राजसमंद. सभी कहते हैैं कि मौत दबे पांव आती है, लेकिन तम्बाकू सेवन करने वाला तो मौत को ही आमंत्रित कर रहा है। मौत उसे कहकर आती है। यह देखा गया है कि है बड़ी संख्या में तम्बाकू लोग कम उम्र में ही शुरू कर देते हैं। यह अत्यंत ही हानिकारक है।

यह विचार सीएमएचओ डॉ. पंकज गौड़ ने बीएससी नर्सिंग कॉलेज में वल्र्ड नो टोबेको डे पर जिला तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ की ओर से आयोजित जागरूकता सेमिनार में छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने बताया कि देश में तम्बाकू सेवन से हर वर्ष 10 लाख लोगों की मृत्यु हो जाती है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव नरेन्द्र गहलोत ने छात्र-छात्राओं से संवाद किया। उपमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. इकरामुद्दीन चुड़ीगर, प्रकोष्ठ के जिला सलाहकार हार्दिक जोशी, प्राचार्य राजकमल आदि ने भी विचार व्यक्त किए।
नेहरू युवा केन्द्र की ओर से विवेकांनद नवयुवक मण्डल, छापरखेड़ी के सहयोग से राजनगर में संगोष्ठी हुई। हनवंत सिंह चौहान ने तम्बाकू को मानव जाति के लिए धीमा जहर बताया। पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक एवं मण्डल अध्यक्ष प्रमोद पालीवाल, पंकज पालीवाल व ओमप्रकाश ने भी विचार रखे। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से महिला मंच कार्यालय में विधिक जागरूकता शिविर लगा, जिसमें पूर्णकालिक सचिव ने तंबाकू सेवन के दुष्परिणाम, धूम्रपान निषेध अधिनियम आदि की जानकारी दी। अध्यक्ष शकुतंला पामेचा, गोपाल साहू एवं पैरालीगल वोलंटियर कन्हैयालाल, नरेश जीनगर भी उपस्थित थे।
राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड की ओर से हाथीनाड़ा स्थित मिडिल स्कूल प्रथम नशा मुक्ति रोकथाम विषयक निबंध, भाषण, पोस्टर एवं क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई। मुख्य वक्ता फतहलाल गुर्जर थे। सी.ओ. सुरेन्द्र पांडे ने बताया कि प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से श्रीनाथ नर्सिंग कॉलेज में विधिक जागरूकता शिविर लगाया। प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव ने राजस्थान धूम्रपान निषेध और अधूम्रपायी व्यक्तियों के स्वास्थ्य संरक्षण अधिनियम, 2000 की विस्तृत जानकारी दी। इस मौके पर सीएमएचओ, परिवीक्षा अधिकारी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग टी.आर. आमेटा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
देवगढ़. नगर के कॅरियर ज्ञान केंद्र पर गुरुवार को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस मनाया गया। इस दौरान प्रोजेक्टर पर तम्बाकू सेवन नहीं करने व इसके परिणामों की जानकारी दी गई। संस्थान प्रबंधक महेश पालीवाल द्वारा युवाओं को तम्बाकू सेवन नहीं करने की शपथ दिलाई गई।
चिकित्सा शिविर में 86 का उपचार
राजसमंद. शहरी स्वास्थ्य मिशन के तहत स्लम एवं नगर के पीछड़े दूरस्थ क्षेत्रों के लिए आउटरीच नि:शुल्क शिविर वीरभान जी का खेड़ा में लगा। सीएमएचओ, डिप्टी सीएमएचओ ने औचक निरीक्षण कर वहां दी जा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली। मरीजों एवं उनके परिजनों को जनकल्याणकारी योजनाओं भामाशाह स्वास्थ्य बीमा, राजश्री योजना, जननी सुरक्षा योजना , टीकाकरण, परीवार कल्याण कार्यक्रम आदि के बारे में निर्देशित किया। प्रभारी डॉ राष्ट्रसहना आजाद ने बताया कि शिविर में 8 6 सामान्य रोगियों की जांच कर नि:शुल्क दवाइयां दी।