scriptविधानसभा चुनाव : इस बार प्रत्याशी का मूल्यांकन करके युवा देंगे वोट | Vidhansabha chunav at rajsamand | Patrika News

विधानसभा चुनाव : इस बार प्रत्याशी का मूल्यांकन करके युवा देंगे वोट

locationराजसमंदPublished: Nov 05, 2018 12:52:43 pm

Submitted by:

laxman singh

राजसमंद जिले की चारों विधानसभा चुनाव

rajasthan election,Rajsamand,Rajsamand Hindi news,Rajsamand local news,rajsamand latest hindi news rajsamand,Latest News rajsamand,Latest hindi news rajsamand,

विधानसभा चुनाव : इस बार प्रत्याशी का मूल्यांकन करके युवा देंगे वोट

राजसमंद. विधानसभा चुनाव को लेकर युवाओं में उत्साह देखने को मिल रहा है। गत चुनाव के मुकाबले युवाओं में राजनीति को लेकर समझ परिपक्व हुई है। इस बार के विधानसभा चुनाव में युवा मतदाता पार्टी से ज्यादा प्रत्याशी को परखने की बात कर रहे हैं। साथ ही युवाओं का कहना है कि मौजूदा जनप्रतिनिधियों की ओर से उनके क्षेत्र में करवाए गए विकास कार्यों को देखने के बाद ही दोबारा भरोसा करेंगे।
वोट की उत्सुकता
पहली बार वोट डालने कों लेकर उत्सुक हूं। हिन्दू धर्म की अगुवाई करने वाले एवं युवाओं को रोजगार दिला सके ऐसे व्यक्ति को मेरा वोट होगा ।
रोहित सेन, देवगढ़

क्षेत्र का भला करेगा, उसे वोट
7 दिसंबर को होने वालें मतदान को लेकर उत्सुक हूं। आज का युवा वर्ग काफी हाईटेक एवं समझदार है। वह उसे ही चुनेगा जो उसके क्षेत्र, राज्य और देश का भला कर सके।
नरेन्द्रसिंह सोलंकी, देवगढ़
समस्याएं सुलझाने वाले को वोट
स्थानीय समस्याओं को सुलझाने का विजन लेकर काम कर सके ऐसे व्यक्ति को चुनने का प्रयास किया जाएगा। ऐसी सरकार चाहिए, जो महिलाओं को सुरक्षा दे सके।
निशा चुण्डावत, देवगढ़
सब को साथ लेकर चलने वाले को वोट
ऐसे प्रत्याशी को वोट दूंगी, जो सभी धर्मों को साथ लेकर चलने वाला हो, आरक्षण को हटाने, पंचायतों को शराब मुक्त कर सके, 4 लाइन हाइवे बन सके, ऐसे मुददों पर कार्य करने वाले व्यक्ति को वोट दूंगी।
प्रवीण रेगर, देवगढ़
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो