27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: ग्रामीणों ने जताया आक्रोश, कामलीघाट चौराहा पर हुए एकत्रित, मुआवजा को लेकर सहमति के बाद करवाया पोस्टमार्टम

देवगढ़ थाना क्षेत्र के कीटों का बाडिया गांव में घर के बाहर खेल रहे डेढ़ साल के मासूम बच्चे को सोमवार सुबह करीब 10 बजे शराब सप्लाई करने वाली जीप के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए चपेट में लेकर कुचल दिया

2 min read
Google source verification
Accident News

राजसमंद. देवगढ़ थाना क्षेत्र के कीटों का बाडिया गांव में घर के बाहर खेल रहे डेढ़ साल के मासूम बच्चे को सोमवार सुबह करीब 10 बजे शराब सप्लाई करने वाली जीप के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए चपेट में लेकर कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने चालक के खिलाफ कामलीघाट चौराहे पर एकत्रित होकर प्रदर्शन किया। इधर, जीप मालिक की ओर से मृतक के परिजनों को मुआवजा देने पर सहमति बनने के बाद पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराया व शव परिजनों को सौंप दिया। वहीं, चालक के खिलाफ देवगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई।कामलीघाट चौराहे के समीप कीटो का बाडिया में घर के बाहर डेढ़ साल का मासूम दिनेश पुत्र देवेंद्रसिंह रावत खेल रहा था। इसी दौरान शराब सप्लाई करने वाली जीप के चालक ने तेज गति एवं लापरवाही वाहन को चलाते हुए आया और बच्चे को चपेट में लेकर कुचल दिया, जिससे बच्चे के मुंह और सिर पर गंभीर चोटें आई। हादसे के बाद परिजन एवं ग्रामीण बच्चे को लेकर देवगढ़ अस्पताल पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार कर राजसमंद रैफर कर किया गया। देवगढ़ अस्पताल से घायल बच्चे को एम्बुलेंस से लेकर राजसमंद रवाना हुए, लेकिन उसने छापली के आसपास ही रास्ते में दम तोड़ दिया, जिससे उसे वापस देवगढ़ अस्पताल लेकर आए, जहां चिकित्सकों ने भी उसे मृत घोषित कर दिया।

इधर, हादसे के बाद जीप चालक मौके से फरार हो गया, जिसे ग्रामीणों ने आगे जाकर पकड़ लिया। सूचना मिलते ही कामलीघाट चौकी से हेड काॅस्न्टेबल गुलजार सिंह मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और चालक को हिरासत में लेकर जीप को जब्त करते हुए कामलीघाट चौकी पर ले आए। हादसे के बाद गुस्साए मृतक के परिजन एवं ग्रामीण बच्चे के शव को एम्बुलेंस में लेकर कामलीघाट चौराहे पर एकत्रित हो गए और मुआवजे की मांग करने लगे।

इस दौरान समाजसेवी हरदेव भाट, नारायण सिंह कामला, मन्नासिंह, जैतसिंह, घिसासिंह, देवेंद्रसिंह, यशपाल सिंह, भरतसिंह सहित सैकड़ों ग्रामीण महिला-पुरुष मौजूद थे। इसके बाद जीप मालिक की ओर से मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने की सहमति हुई, जिस पर सभी लोग देवगढ़ थाने पहुंचे और चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई। इसके बाद देवगढ़ पुलिस ने परिजनों एवं ग्रामीणों की मौजूदगी में मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द किया। इस मामले में मृतक बच्चे के पिता देवेंद्र सिंह रावत ने रिपोर्ट दर्ज करवाई।

शराब की अवैध ब्रांचों के खिलाफ महिलाओं ने जताई नाराजगीहादसे के बाद कामलीघाट चौराहा पर एकत्रित हुई महिलाओं एवं अन्य ग्रामीणों ने क्षेत्र में चल रही शराब की अवैध ब्रांचों को बंद करवाने के लिए एक मत होकर अपनी आवाज को बुलंद किया। इसको लेकर समाजसेवी भाट ने शराब ठेकेदार से फोन पर बात की और अवैध ब्रांचों पर उनके द्वारा शराब की सप्लाई नहीं करने की बात कही, जिस पर ठेकेदार ने भविष्य में उनकी तरफ से इसकी पुनरावृत्ति नहीं करने का आश्वासन दिया।