Son had accident while learning to drive car Rampur: उत्तर प्रदेश के रामपुर जनपद के बिलासपुर कोतवाली क्षेत्र में एक बेहद दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां एक युवक अपने घर के बाहर कार चलाना सीख रहा था, तभी कार अचानक अनियंत्रित हो गई और उसके बुजुर्ग पिता को कुचल दिया। घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
घटना बिलासपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव खोदालपुर नई बस्ती की है। ग्रामीणों के अनुसार, गांव निवासी नजीर अहमद (55) का बेटा सलमान शुक्रवार शाम करीब सात बजे अपने घर के बाहर कार चलाने का अभ्यास कर रहा था। इसी दौरान अचानक उसका नियंत्रण कार से हट गया और वाहन तेजी से आगे बढ़ते हुए घर के बाहर कुर्सी पर बैठे उसके पिता को जोरदार टक्कर मार बैठा।
हादसे में नजीर अहमद गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में परिजन उन्हें स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
हैरानी की बात यह रही कि हादसे के बाद परिजन बिना किसी पुलिस कार्रवाई के शव को घर ले गए। वहीं, कोतवाली प्रभारी बलवान सिंह ने मामले की जानकारी होने से इनकार किया।
इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। ग्रामीणों का कहना है कि कार सीखने के लिए खुले स्थान का चयन किया जाना चाहिए था, जिससे इस तरह की दुखद घटनाओं से बचा जा सके।
Published on:
05 Jul 2025 09:13 pm