Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rampur: कार सीखते समय बेटे से हुआ बड़ा हादसा, पिता की गई जान, गांव में शोक की लहर

Rampur Accident News Today: रामपुर के बिलासपुर क्षेत्र में कार चलाना सीख रहे युवक से बड़ा हादसा हो गया। कार अचानक अनियंत्रित होकर उसके पिता को टक्कर मार बैठी। गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग की अस्पताल में मौत हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification
Son had accident while learning to drive car Rampur

Rampur: कार सीखते समय बेटे से हुआ बड़ा हादसा | Image Source - Social Media

Son had accident while learning to drive car Rampur: उत्तर प्रदेश के रामपुर जनपद के बिलासपुर कोतवाली क्षेत्र में एक बेहद दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां एक युवक अपने घर के बाहर कार चलाना सीख रहा था, तभी कार अचानक अनियंत्रित हो गई और उसके बुजुर्ग पिता को कुचल दिया। घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

गांव खोदालपुर में हुआ हादसा

घटना बिलासपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव खोदालपुर नई बस्ती की है। ग्रामीणों के अनुसार, गांव निवासी नजीर अहमद (55) का बेटा सलमान शुक्रवार शाम करीब सात बजे अपने घर के बाहर कार चलाने का अभ्यास कर रहा था। इसी दौरान अचानक उसका नियंत्रण कार से हट गया और वाहन तेजी से आगे बढ़ते हुए घर के बाहर कुर्सी पर बैठे उसके पिता को जोरदार टक्कर मार बैठा।

गंभीर रूप से घायल हुए नजीर अहमद

हादसे में नजीर अहमद गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में परिजन उन्हें स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस कार्रवाई से बचते नजर आए परिजन

हैरानी की बात यह रही कि हादसे के बाद परिजन बिना किसी पुलिस कार्रवाई के शव को घर ले गए। वहीं, कोतवाली प्रभारी बलवान सिंह ने मामले की जानकारी होने से इनकार किया।

गांव में शोक की लहर, सावधानी की जरूरत

इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। ग्रामीणों का कहना है कि कार सीखने के लिए खुले स्थान का चयन किया जाना चाहिए था, जिससे इस तरह की दुखद घटनाओं से बचा जा सके।