
आजम खान की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, लोकसभा चुनाव में दर्ज हुए 13 केस
रामपुर। इस बार के लोकसभा चुनाव में सभी की नजर रामपुर लोकसभा सीट पर बनी हुई है। कारण, इस सीट पर जहां समाजवादी पार्टी ने आजम खान को मैदान में उतारा है तो वहीं भाजपा ने उनके सामने अभिनेत्री जया प्रदा को प्रत्याशी बनाया है। इस सीट पर मतदान भले ही हो गया हो लेकिन इस दौरान सपा नेता आजम खान पर आचार संहिता का उल्लंघन करना पर कई मुकदमें दर्ज हो गए हैं।
आजम खान पर स्थानिये प्रशासन से लेकर पीएम, सीएम योगी, समेत भाजपा प्रत्याशी जया प्रदा के लिए अमर्यादित भाषा बोलने के आरोप में एक दर्जन से ज्यादा मुकदमें दर्ज हुए हैं। आज़म खान पर पिछले 22 दिनों में 13 मुक़दमें दर्ज हुए हैं। मुकद्दमों की रफ्तार अभी भी जारी है। रामपुर में चुनाव भले ही 23 अप्रैल को खत्म हो गया हो लेकिन आज़म खान पर मुकदमा लिखने का सिलसिला फिलहाल यहां जारी है।
एडिशनल एसपी अरुण कुमार का कहना है कि कुछ मामलों में एनसीआर दर्ज हैं, जबकि ज्यादातर मुकदमों में अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज हुई है। आज़म पर एक दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हुए हैं। इन सभी मुकदमों में पुलिस की जांच चल रही है। कुछ मुकदमों में साक्ष्यों के आधार पर कोर्ट में चार्जशीट फाइल की जाएगी, जबकि कुछ में कोर्ट से परमीशन लेकर जांच की जाएगी। सभी मामलों की जांच जारी है। जैसे जैसे जांच में साक्ष्य मिलते जाएंगे वैसे ही न्यायलाय में इन मुकदमों की कार्रवाई के लिए आगे बढ़ाया जाएगा।
जानिए कब और क्यों आजम पर दर्ज हुआ मुकदमा
पहला मुकदमा
2 अप्रैल- शहर कोतवाली में, कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्य्क्ष फैसल लाल की शिकायत पर मुकदमा दर्ज हुआ। आरोप है कि आजम खां ने 29 मार्च को सपा पार्टी कार्यालय रामपुर में भाषण दिया। जिसमें वह जानता को जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी, सिटी मजिस्ट्रेट, एसडीएम सदर के खिलाफ लोगों को भड़का रहे थे।
दूसरा मुकदमा
4 चार अप्रैल, स्वार कोतवाली क्षेत्र में, अनुमति से ज्यादा समय तक रोड शो निकालने के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ।
तीसरा मुकदमा
8 अप्रैल को थाना टांडा छेत्र के जनता राईस मिल में आज़म खान ने जनसभा की। इसी जनसभा को सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, समेत जिले के प्रशासनिक अफसरों के खिलाफ आपत्तिजनक भाषण देने के आरोप में मजिस्ट्रेट ने थाना टांडे में दर्ज कराई एफआईआर।
चौथा मुकदमा
9 अप्रैल- कोतवाली शाहबाद के कस्बा सेफ़नी में आज़म खान की हुई जनसभा। आज़म खान ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा रामपुर जिला अधिकारी मेरी हत्या कराना चाहतें हैं। वे यहां मेरी हत्या कराने और भाजपा को जिताने आए हैं।
पांचवा मुकदमा
10 अप्रैल थाना सहजादनगर के छेत्र धमोरा में जनसभा के दौरान मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री के खिलाफ़ आपत्तिजनक तिप्पणी करने के आरोप में केस दर्ज कराया गया।
छठा मुकदमा
10 अप्रैल बिलासपुर छेत्र के टांडा हुर्मतनगर गाँव में आज़म खान ने जनसभा की।इस दौरान सीएम, ओर पीएम पर आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करने पर मुकदमा दर्ज हुआ।
सातवां मुकदमा
10 अप्रैल- मिलक कोतवाली क्षेत्र के गाँव खाता नागलिया में आज़म खान पर भड़काऊ भाषण देने के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ।
आठवां मुकदमा
13 अप्रैल- खजुरिया थाना छेत्र के अहरों गाँव में जनसभा को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी के खिलाफ अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने के आरोप में मुकदमा दर्ज।
नौंवा मुकदमा
14 अप्रैल को कोतवाली शाहबाद में जनसभा को सम्बोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी के लिए अमर्यादित ब्यान दिया।
दसवां मुकदमा
16 अप्रैल को आज़म खान ने डीएम से जूँते साफ करवाने का बयान दिया।
ग्यारवां मुकदमा
22 अप्रैल को आजम खान ने जनसभा को संबोधित करते हुए अमर्यादित भाषा बोली।
12वां मुकदमा
24 अप्रैल को आज़म खान पर एक और मुकदमा दर्ज हुआ। पोलिंग स्टेशन तक कार और लोगों के काफिले के साथ वोट डालने गए थे आजम।
13वां मुकदमा
स्थानिये प्रशासन को धमकाने के आरोप में कोतवाली गंज में मुकदमा दर्ज हुआ
Published on:
28 Apr 2019 04:26 pm
बड़ी खबरें
View Allरामपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
