24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: Azam Khan के करीबी पर केस दर्ज, पत्नी बोलीं- बेटे और पति से बदमाशों जैसा सलूक क्यों

खबर की मुख्य बातें- -Azam Khan पर 54 किसानों ने आरोप लगाया है कि उनकी करोड़ों की जमीन पर कब्जा करके चार दीवार बना ली गई -सीओ सिटी रहे Aale Hasan पर किसानों को डरा धमकाकर यूनिवर्सिटी कैम्पस के अंदर जमीनों पर कब्जा कराने का आरोप है -पुलिस ने भू-माफिया की संगीन धाराओं में मामला दर्ज कराया है

2 min read
Google source verification
aale hasan

VIDEO: Azam Khan के करीबी पर केस दर्ज, पत्नी बोलीं- बेटे और पति से बदमाशों जैसा सलूक क्यों

रामपुर। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के सांसद आजम खान (Azam Khan) व पूर्व पुलिस अधिकारी आले हसन (Aale hasan up police) पर संगीन धाराओं में केस दर्ज हुआ है। जिसके बाद रिटायर्ड पुलिस ऑफिसर की पत्नी सबीना हसन खां ने प्रेस कांफ्रेंस करके बताया कि बीती रात 17 कारों और कुछ बाइकों से कई दर्जन पुलिस कर्मी और आफिसर आये। जिन्होंने घर के अंदर घुसकर बदतमीजी की और घर मे सो रहे बेटे को उसकी रिवाल्वर व उसके लाइसेंस आदि के साथ उठाकर ले गए। मुझे नहीं मालूम अब मेरे बेटे को उन्होंने कहां और किस हाल में है। मैं मुख्यमंत्री और प्रदेश के डीजीपी ओपी जी से कहती हूँ कि मेरे पति, मेरे बेटे पर बदमाशों जैसा सलूक क्यों किया गया।

यह भी पढ़ें : IAS की कोचिंग देने वाली रितु भारती से जानें, जिंदगी में कैसे हासिल करें सफलता

उन्होंने दुर्भावना से प्रेरित होकर कार्रवाई करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनके पति ने 35 वर्षों तक पुलिस में नौकरी की। पुलिस की उत्कृष्ट सेवा के लिए उनको राष्ट्रपति पदक से भी नवाजा गया था। अब उनकी तलाश में पुलिस इस तरह छापेमारी कर रही है जैसे वह बहुत बड़े अपराधी हैं। सबीना ने कहा कि पुलिस ने उनके घर उस वक्त छापेमारी की जब उनके पति र पर नहीं थे। वह कहां है, इसकी जानकारी उन्हें नहीं है। वह अब अपने पति और बेटे की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।

कार्रवाई को लेकर अधिकारियों ने साधी चुप्पी

रिटायर्ड पुलिस ऑफिसर आले हसन की बेटे की गिरफ्तारी को लेकर जिले के सभी पुलिस अफसर बचते नजर आए। जिले के एसपी डॉक्टर अजय पाल शर्मा और एडिशनल एसपी अरुण कुमार से बात की तो सभी बचते नजर आए।

यह भी पढ़ें : UP Police के ASP RANVIJAY SINGH का खुलासा, इस प्लान के तहत कंट्रोल किया क्राइम

किसानों ने आजम पर लगाए गंभीर आरोप

आजम खान (Azam Khan) पर 54 किसानों ने आरोप लगाया है कि उनकी करोड़ों की जमीन पर कब्जा करके चार दीवार बना ली गई, जबकि सीओ सिटी रहे पुलिस ऑफिसर आले हसन पर आरोप है कि उन्होंने किसानों को डरा धमकाकर यूनिवर्सिटी कैम्पस के अंदर जमीनों पर कब्जा करवाया। जिस किसान ने विरोध किया उसे अफीम,चरस, भांग आदि की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया। इन्हीं आरोपों को लेकर डीएम के आदेश पर थाना अजीमनगर में भू-माफिया की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज हुई है।