
रामपुर। सांसद आजम खान के करीबी पूर्व नगरपालिका चेयरमैन अजहर खान के घर रविवार को नगर कोतवाली पुलिस ने कुर्की कर उनकी चल अचल संपत्ति को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस के मुताबिक़ अजहर खान के खिलाफ 16 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। कई मुकदमों में अजहर खान वांछित थे। कोर्ट के आदेश पर यह कुर्की की कार्रवाई की गई है।
बता दें कि अजहर खान की पत्नि वर्तमान में नगर पालिका चेयरमैन है। सपा शासनकाल में अजहर खान खुद नगर पालिका चेयरमैन थे। यूपी में सत्ता परिवर्तन के बाद सपा नेता आजम खान और उनके करीबियों पर लगातार शिकंजा कसता जा रहा है। पूर्व नगर पालिका अध्य्क्ष अजहर खान पर नगर कोतवाली समेत नगर की अन्य कोतवालियों में कुल 16 केस दर्ज हैं।
सीओ के मुताबिक़ अजहर खान पर धोखाधड़ी, मारपीट, दूसरों की जमीन पर कब्जा करने समेत कई केस दर्ज हैं। कोर्ट के आदेश पर कई बार पुलिस ने गिरफ़्तारी के लिए उनके घर पर छापेमारी की। लेकिन अजहर खान पुलिस को नहीं मिले। इस दौरान पुलिस ने अजहर खान की मुनादी भी कोर्ट के आदेश से करवाई। पर अजहर खान जब कोर्ट नही पहुंचे ऐसी स्थिति में उनके घर की कुर्की की गई।
कुर्की से पहले कोर्ट पहुंचे थे आजम
उल्लेखनीय है कि जब आजम खान के घर की कुर्की का नंबर आया तो वह घर की कुर्की को बचाने के लिए कोर्ट में आये और सरेंडर कर दिया। इसके बाद उनके बेहद करीबी रिटायर्ड पुलिस ऑफिसर आले हसन के घर की कुर्की का नम्बर आया तो उन्होंने भी कोर्ट में समर्पण कर दिया था।
Updated on:
23 Aug 2020 06:10 pm
Published on:
23 Aug 2020 06:05 pm
बड़ी खबरें
View Allरामपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
