
Rampur News Today: पूर्व सांसद जया प्रदा (Jaya Prada) आज रामपुर (Rampur) की एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश होंगी। फरार घोषित होने पर 4 मार्च को वह कोर्ट में हाजिर हुई थीं। जया प्रदा को कोर्ट ने दो घंटे से ज्यादा न्यायिक हिरासत में लेकर जमानत दी थी। जया प्रदा (Jaya Prada) पर चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के दो मामले एमपी-एमएलए की स्पेशल कोर्ट में चल रहे हैं। जिसके चलते उन्हें आज फिर पेश होना है।
20 हजार के बेल बॉन्ड पर जमानत मिली थी
जया प्रदा (Jaya Prada) को 4 मार्च को न्यायालय ने 20 हजार रुपए के बेल बॉन्ड पर जमानत दे दी थी। जया प्रदा ने न्यायालय में अपने बीमार होने और इलाज में व्यस्त होने का हवाला दिया था। साथ ही उन्होंने अदालत में वादा किया था कि वह अब हर तारीख पर हाजिर हुआ करेंगी।
जया प्रदा (Jaya Prada) पर आचार संहिता उल्लंघन का चल रहा मामला
पूर्व सांसद जया प्रदा पर 2019 में आचार संहिता उल्लंघन के दो मामले विचाराधीन हैं। जिले के स्वार थाने के गांव नूरपुर में जया प्रदा (Jaya Prada) ने 19 अप्रैल 2019 को एक सड़क का उद्घाटन किया था। इसका वीडियो भी वायरल हुआ था। इसके आधार पर फ्लाइंग स्क्वॉड टीम के मजिस्ट्रेट-34 स्वार डा. नीरज कुमार पराशरी ने आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज कराया था।
2019 का है मामला
मामले की सुनवाई लगातार एमपी-एमपीएल कोर्ट में चल रही है। जया प्रदा (Jaya Prada) के खिलाफ 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान ही दूसरा मामला भी दर्ज हुआ था। उनके खिलाफ केमरी थाने में चुनाव आचार संहिता उल्लंघन में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।
Published on:
06 Mar 2024 01:46 pm
बड़ी खबरें
View Allरामपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
