30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी में पुलिस फोर्स के साथ चोरी का माल तलाशने पहुंचे अधिकारी

सपा नेता आजम खान की एक बार फिर मुश्किलें बढ़ सकती हैं, क्योंकि उनकी जौहर यूनिवर्सिटी में चोरी का माल पता करने के लिए एडीएम पुलिस बल के साथ यूनिवर्सिटी पहुंचे हैं। जांच के बाद एडीएम एक रिपोर्ट कोर्ट को सौंपेंगे। रिपोर्ट के आधार पर अदालत तलाशी अभियान की अनुमति देने पर विचार करेगी।

2 min read
Google source verification
adm-reached-jauhar-university-of-azam-khan-to-find-stolen-goods.jpg

समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और रामपुर शहर विधायक ने जहां वाई श्रेणी की सुरक्षा को ठुकरा दिया है। वहीं अब एक बार फिर उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं। क्योंकि आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी में चोरी का माल पता करने के लिए अपर जिलाधिकारी (एडीएम) वित्त एवं राजस्व पुलिस बल के साथ यूनिवर्सिटी पहुंचे हैं। एडीएम हेम सिंह के साथ सिटी मजिस्ट्रेट सत्यम मिश्रा और उप जिलाधिकारी सदर निरंकार सिंह ने यूनिवर्सिटी का निरीक्षण किया है। बताया जा रहा है कि अब एडीएम एक रिपोर्ट तैयार कर कोर्ट को सौंपेंगे। उसी रिपोर्ट के आधार पर अदालत यह तय करेगी कि पुलिस प्रशासन को जौहर यूनिवर्सिटी में तलाशी अभियान शुरू करने की अनुमति मिलेगी या नहीं।

दरअसल, रामपुर सिविल लाइंस पुलिस ने एक वीडियो वायरल होने के बाद 18 सितंबर को ही आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान के दो दोस्त सालिम और अनवार गिरफ्तार किए थे। पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद दोनों से पूछताछ की तो उनसे कई महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त हुईं। इसके बाद पुलिस ने उनकी निशानदेही पर जौहर यूनिवर्सिटी में छापा मारते हुए नगर पालिका की सफाई मशीन और आलिया मदरसा से चोरी की गई पुस्तकें भी बरामद की।

यह भी पढ़े - आजम खान ने बेटे के साथ लौटाई सुरक्षा, गनर से कहा- हमें तुम्हारी जरूरत नहीं

चार लोगों को किया गया गिरफ्तार

पुलिस ने छापेमारी के बाद चोरी का सामान बरामद करते हुए जौहर यूनिवर्सिटी के दो कर्मचारियों को भी गिरफ्तार किया था, जो कि अब जेल में बंद हैं। इसके अलावा दो नगर पालिका के कर्मचारियों को भी दस्तावेज जलाने का आरोप में जेल भेजा है।

यह भी पढ़े -पुलिस वालों को धमकी, कहा- ज्यादा गर्मी में मत रहना, हम भाजपा वाले उतार देंगे

चोरी का और माल बरामद होने की आशंका

पुलिस प्रशासन को जौहर यूनिवर्सिटी में चोरी का अन्य माल होने की भी आशंका है। पुलिस ने इसके लिए कोर्ट से सर्च वारंट भी मांगा, लेकिन उससे पहले कोर्ट ने जिलाधिकारी से तीन मजिस्ट्रेटों का पैनल मांग लिया है। इस वजह से एडीएम हेम सिंह को निरीक्षण पर भेजा गया है, ताकि वह चोरी का माल कहां छिपा है, यह पता कर सकें। निरीक्षण के बाद एडीएम अदालत को रिपोर्ट सौंपेंगे। एडीएम ने बताया कि निरीक्षण के बाद जल्द ही अदालत को रिपोर्ट सौंपी जाएगी।

Story Loader