
रामपुर। समाजवादी पार्टी ( Samajwadi Party ) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ( Akhilesh Yadav ) का 9 सितंबर 2019 यानी सोमवार को रामपुर पहुंचने का कार्यक्रम है। वह वहां पर आजम खान ( Azam Khan ) से मिलने के लिए जा रहे हैं। उनके इस कार्यक्रम को रामपुर ( Rampur ) विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है।
13 विधानसभा सीटों पर होना है उपचुनाव
उत्तर प्रदेश की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है। इसमें रामपुर भी शामिल है। यहां से आजम खान नौ बार विधायक रह चुके हैं। फिलहाल वह मुश्किलों में घिरे हुए हैं। उन पर अब तक करीब 80 केस दर्ज हो चुके हैं। रामपुर से सपा के उम्मीदवार का फैसला भी आजम खान ही लेते हैं। उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खान ने गुरुवार को हुई बैठक में कहा भी था कि उपचुनाव में उम्मीदवार का फैसला आजम खान करेंगे।
इनके नाम चल रहे हैं चर्चा में
रामपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव का नाम भी चर्चा में है। उनके अलावा सपा सांसद आजम खान के बेटे आदिब और बड़ी बहू का नाम भी राजनीतिक गलियारों में है। माना जा रहा है कि 9 सितंबर को रामपुर में आजम खान और अखिलेश यादव की वार्ता में उपचुनाव को लेकर भी चर्चा होगी। इसमें उम्मीदवार का नाम फाइनल होने की बात कही जा रही है।
Published on:
08 Sept 2019 01:07 pm
बड़ी खबरें
View Allरामपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
