
रामपुर. सपा सांसद आजम खान के खिलाफ कार्रवाई के विरोध में मुलायम सिंह यादव की घोषणा के बाद सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी रामपुर की सड़कों पर उतरेंगे। इसके तहत आज अखिलेश यादव आजम खान और उनके परिवार से मुलाकात करेंगे। बताया जा रहा है कि अखिलेश यादव सोमवार यानी आज शाम चार बजे रामपुर गेस्ट हाउस पहुंचेंगे।
जानकारी के अनुसार, अखिलेश यादव सोमवार को रामपुर में ही रात्रि विश्राम करेंगे। इसके बाद अगले दिन मंगलवार को भी रामपुर में ही रुकेंगे। अखिलेश यादव दो दिन के दौरे के दौरान सांसद आजम खान और उनके परिवार से मुलाकात करेंगे। इसके अलावा आजम खान पर दर्ज केसों को लेकर की जा रही कार्रवाई को लेकर चर्चा करेंगे।
सूत्रों की माने तो इस दौरान सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव कार्यकर्ताओं को भी संबोधित करेंगे। बताया जा रहा है कि अखिलेश यादव के कार्यक्रम को लेकर सपाई रामपुर में बड़ा शक्ति प्रदर्शन करने की योजना बना रहे थे, लेकिन मंगलवार को मुहर्रम के मौके पर जिले का माहौल खराब न हो इसलिए उन्होंने शांतिपूर्ण तरीके से कार्यक्रम की योजना बनाई है। यह भी कहा जा रहा है कि अखिलेश यादव सांसद आजम खान के जौहर विश्वविद्यालय का भी दौरा करेंगे। इसके अलावा अखिलेश यादव हमसफर रिजाॅर्ट भी जाएंगे, जहां उनके लिए खाने और नाश्ते का इंतजाम होगा।
Published on:
09 Sept 2019 11:43 am
बड़ी खबरें
View Allरामपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
