
रामपुर. समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के सांसद आजम खान (Azam Khan) अपनी पत्नी तंजीन फातिमा, बेटा अब्दुला आज़म के साथ सोमवार को एसआईटी को अपना बयान दर्ज करवाने के लिए महिला थाने पहुंचे। लेकिन जैसे ही पुलिस टीम ने उनके सामने सवालों की लंबी फेहरिस्त वाले कागज उनके हाथ में दिया तो आज़म खान उन कागजों को देखकर दंग रह गए। आनन-फानन में आजम खान ने एक पत्र एसआईटी प्रभारी को लिखा, जिसमें उन्होंने 4 दिन का समय मांगा है। आजम खान ने कहा है कि सवाल ज्यादा है। उन सवालों का जवाब देने के लिए मुझे 4 दिन चाहिए और मैं 4 दिन के बाद सभी सवालों के जवाब थाने में आकर दे दूंगा।
रामपुर सांसद आजम खान तकरीबन एक घंटे तक महिला थाने में अपने परिवार के सदस्यों एवं एसआईटी टीम के साथ आईपीएस ऑफिसर सत्यजीत गुप्ता एसआई की टीम प्रभारी दिनेश गौड़ और दरोगा शेर सिंह के साथ रहे। इस दौरान कई सवाल जवाब हुए, लेकिन ज्यादा सवाल होने के कारण आजम खान ने उन्हें एक पत्र लिखकर समय मांग लिया और वह घर वापस चले गए।
सांसद आज़म खान ने मीडिया को कहा कि आप लोग समझने की कोशिश करिए जो शख्स 4 बार मंत्री रहा हो, 9 बार विधायक रहा हो, क्या वह किसी की बकरी और भैंस चोरी कर सकता है। सिर्फ चार बीघा जमीन का मामला है। चार बीघा जमीन के किसानों को कहा है कि आप अपनी जमीन पर आए। किसने रोका आपकी जमीन है। मुंह मांगी रकम भी मैं देने को तैयार हूं। बाकी जितने लोगों ने भी मेरे खिलाफ मुकदमे दर्ज कराए हैं, सब गलत हैं। मैंने किसी की जमीन कोई बिना पैसे दिए नहीं ली है । सब किसानों को पैसे देकर उनसे जमीन का बैनामा कराया है और उनसे जमीन खरीदी है, जितने भी मुकदमे दर्ज करवाए गए हैं। वह सब राजनीत द्वेश भावना ने से करवाए गए हैं।
29 मामलों में जिन्हें हाईकोर्ट से आजम खान को राहत मिली है। उन्हीं मामलों में आजम खान सोमवार को अपना बयान दर्ज कराने एसआईटी टीम के पास गए थे, लेकिन एसआईटी टीम के सवाल इतने थे कि उन्हें देखकर आजम खान दंग रह गए और उन्होंने 4 दिन का समय मांग लिया।
Published on:
30 Sept 2019 08:41 pm
बड़ी खबरें
View Allरामपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
