13 December 2025,

Saturday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भैंसा लूट के मामले में आजम खान की जमानत अर्जी मंजूर

Highlights-नसीमा खातून की तहरीर पर दर्ज हुआ था केस-15 अक्टूरबर 2016 को सीओ सिटी व सपाई घुस आए थे घर में-शिकायत के अनुसार, पिटाई से महिला के पति की मौत हो गई थी

2 min read
Google source verification
azam_jail.jpg

रामपुर। सपा सांसद आजम खान को दो और मुकदमों में राहत मिल गई है। आचार संहिता और यतीमखाना प्रकरण के एक मुकदमे में अदालत ने उनकी जमानत अर्जी मंजूर कर ली है। यतीमखाना प्रकरण में यह चौथा मामला है, जिसमें सांसद की जमानत अर्जी मंजूर हुई है।

Moradabad: जनपद में कोरोना वायरस पॉजिटिव केस मिलने से हड़कंप, कैबिनेट मंत्री की भतीजी फ्रांस से लौटी थी

यतीमखाना मामले में हुई थी सुनवाई

शुक्रवार को सांसद के खिलाफ दर्ज यतीमखाना प्रकरण के जिस मुकदमे की जमानत अर्जी पर सुनवाई थी, वह नसीमा खातून की तहरीर पर हुआ था। शहर कोतवाली में दर्ज इस मुकदमे में महिला का कहना था कि 15 अक्टूबर 2016 को सुबह 6 बजे पूर्व सीओ सिटी आले हसन खान पुलिस फोर्स और सपाइयों को लेकर उनके घर आए। उनके पति बाबू अली से कहने लगे कि यह जगह आजम खान ने ले ली है। अब जौहर ट्रस्ट की है। यहां आजम खान का स्कूल बनना है, इसलिए फौरन खाली कर दो, वर्ना फर्जी मुकदमों में जेल भेज देंगे।

Corona से जंग में जेल के कैदियों ने भी संभाला मोर्चा, रोजाना बना रहे 200 से ज्यादा मास्क

पति को बुरी तरह पीटा था

रिपोर्ट के अनुसार, पति ने विरोध किया और घर के कागजात दिखाए तो आरोपियों ने मकान के कागजात छीनकर फाड़ दिए। पति को बुरी तरह पीटकर घर से निकाल दिया गया। पिटाई से घायल पति की कुछ दिन बाद मौत हो गई थी। आरोपियों ने उनके घर में रखे सोने-चांदी के जेवर भी लूट लिए थे। इसके अलावा तीन भैंस और एक गाय का बछड़ा भी खोलकर ले गए थे। उनके मकान पर बुलडोजर चला दिया था। पुलिस ने इस मुकदमे में मारपीट, लूट आदि धाराओं के साथ ही गैर इरादत हत्या की धारा भी लगाई थी। जमानत अर्जी पर अभियोजन की ओर से आपत्ति जताई गई।

Coronavirus: बाजारों में कालाबाजारी और बढ़ी दरों पर सामान बेचने वालों की खैर नहीं, अफसरों की टीम कार्रवाई के लिए उतरी

आजम के वकील ने दी जानकारी
सांसद के अधिवक्ता खलील उल्ला खान ने बताया कि अदालत ने इस मामले में जमानत अर्जी मंजूर कर ली है। वहीं, शुक्रवार को ही सांसद के खिलाफ खजुरिया थाने में दर्ज आचार संहिता के मुकदमे में जमानत अर्जी पर भी सुनवाई हुई। यह मुकदमा लोकसभा चुनाव के दौरान दर्ज हुआ था, जिसमें सांसद पर भड़काऊ भाषणबाजी देने का आरोप है। इस मुकदमे में भी सांसद की जमानत अर्जी मंजूर हो गई है।