
आजम खान का बड़ा बयान, रामपुर को दूसरा कश्मीर बनाने की हो रही कोशिश
रामपुर। यूपी के रामपुर जिले में नौ बार विधायक रहने के बाद 2019 लोकसभा चुनाव में सांसद बने आजम खान जीत के बाद से ही सुर्खियों में बने हुए है। इसकी वजह उनकी बयानबाजी और अब जौहर विश्वविद्यालय में जमीन कब्जाने से लेकर किताबें चोरी का आरोप लगना है। वहीं उनके बेटे को भी पुलिस जन्म तिथी और विरोध प्रदर्शन को लेकर दो बार हिरासत में लेना है। इन्हीं सब सवालों पर अपना पक्ष रखते हुए आजम खान ने एक बड़ा बयान दिया। इसमें उन्होंने कहा कि रामपुर को दूसरा कश्मीर बनाने की कोशिश हो रही है।
किताब चोरी के आरोपों पर आजम खान ने दिया ये जवाब
आजम खान द्वारा एक मीडिया संस्थान को दिए गये इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि अगर मुझे किताब चोर बताया जा रहा है। अगर ऐसा है तो बहुत बड़े- बड़े लोगों ने किबातें चुनाई हैं। किताब चोरी का लंबा इतिहास रहा है। उन्होंने आगे कहा कि नरेंद्र मोदी को चौकीदार चोर है कहा गया तो वह दोबारा प्रधानमंत्री बन गये। मुझे किताब चोर कहा जा रहा है। इस शब्द को अपने लिए बेहद सम्मान की बात मानता हूं।
रामपुर को दूसरा कश्मीर बनाने की कोशिश
आजम खान ने कहा कि मेरा लोकसभा चुनाव जीतना दो सरकारों के लिए प्रतिष्ठा का बन गई थी। यही वजह है कि अब रामपुर को दूसरा कश्मीर बनाने की हो रही है। इतना ही नहीं आजम ने दूसरी पार्टी पर ताना मारते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव जीत नहीं सके तो वहां के एसपी और डीएम ने इन्हें उपचुनाव जिताने का वादा किया है। मेरे खिलाफ यह सब प्लांट किया जा रहा है।
Published on:
02 Aug 2019 02:31 pm
बड़ी खबरें
View Allरामपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
