26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘आज के हीरो आजम साहब’, हजारों का हुजूम; गाड़ियों का काफिला, जेल से बाहर आए आजम खान

Azam Khan: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान 23 महीने जेल में रहने के बाद रिहा हो गए। रामपुर कोर्ट के जुर्माने और कागजी अड़चनों के बाद उन्हें आज सुबह जेल से बाहर निकाला गया। रिहाई के समय उन्होंने कार में बैठे हाथ हिलाकर समर्थकों का अभिवादन किया।

2 min read
Google source verification

23 महीने बाद आजम खान की जेल से रिहाई! Image Source - IANS

Azam khan jail release news: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान 23 महीने बाद जेल से रिहा हो गए हैं। जेल के अंदर से ही कार में बैठकर बाहर निकले और हाथ हिलाकर अपने समर्थकों का अभिवादन किया। जेल से निकलते ही उनके दोनों बेटे अदीब और फरहान उल्ला खान उन्हें लेने पहुंचे। अदीब ने कहा, “आज के हीरो आजम साहब हैं।”

रिहाई में आई अड़चन और जुर्माने का मामला

मंगलवार सुबह 9 बजे आजम खान की रिहाई तय थी, लेकिन कागजी कार्रवाई के दौरान एक नया पेंच सामने आया। रामपुर कोर्ट में चल रहे एक केस में आजम पर 6 हजार रुपये का जुर्माना था, जिसे उन्होंने अभी तक नहीं भरा था। इसी कारण उनकी रिहाई रोक दी गई। कोर्ट खुलते ही रिश्तेदारों ने जुर्माने की रकम जमा करवाई और ईमेल के जरिए जेल को सूचना भेजी गई, जिसके बाद उन्हें जेल से रिहा किया गया।

हाईकोर्ट ने पांच दिन पहले दी थी जमानत

आजम खान के खिलाफ कुल 104 मुकदमे दर्ज हैं। इनमें से बार पर कब्जे से जुड़े मुकदमे में पांच दिन पहले हाईकोर्ट ने उन्हें जमानत दी थी। हालांकि, पुलिस ने शत्रु संपत्ति मामले में नई धाराएँ जोड़ दी थीं, जिससे रिहाई में बाधा आई।

रामपुर कोर्ट के आदेश ने खोला रिहाई का रास्ता

20 सितंबर को रामपुर कोर्ट ने नई धाराओं को खारिज कर दिया, जिससे आजम खान की रिहाई का रास्ता साफ हो गया। यह वही आखिरी मुकदमा था, जिसमें अभी तक जमानत मिलनी बाकी थी। अब जेल से रिहाई के बाद आजम खान राजनीतिक और सामाजिक हलचल का केंद्र बन गए हैं।

शिवपाल सिंह यादव ने आजम खान को दिया समर्थन

समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि आजम खान पर लगाए गए सभी मामलों में जारी जमानत वारंट के बावजूद सरकार ने उन्हें गलत मामलों में फंसाया। उन्होंने बताया, "कोर्ट ने आजम खान को राहत दी है, इसके लिए हम कोर्ट का स्वागत करते हैं। उनके खिलाफ सैकड़ों केस दर्ज किए गए हैं और समाजवादी पार्टी उनकी पूरी मदद कर रही है।

समर्थकों और परिवार की प्रतिक्रिया

आजम खान की रिहाई पर उनके समर्थकों में उत्साह है। जेल से बाहर निकलते ही उन्होंने हाथ हिलाकर समर्थकों का अभिवादन किया।


बड़ी खबरें

View All

रामपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग