
Azam Khan News In Hindi: अब इस मामले में शनिवार को फैसला सुनाया जा सकता है। पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाण पत्र के मामले में अब्दुल्ला के साथ ही सपा नेता आजम खान और उनकी पत्नी डा. तजीन फात्मा दोषी करार दिए गए थे।
बतादें कि दो जन्म प्रमाणपत्र मामले में आजम खान, तजीन फात्मा और अब्दुल्ला आजम को सात-सात साल की सजा सुनाई जा चुकी है। तीनों इस समय अलग-अलग जेल में बंद हैं। आजम ने सजा के खिलाफ ऊपरी अदालत में अपील की थी।
कोर्ट उनको सात-सात साल की कैद और पचास हजार रुपये जुर्माना अदा करने की सजा सुना चुकी है। यह सभी लोग अलग-अलग जेल में सजा काट रहे हैं। सपा नेता आजम खान सीतापुर, अब्दुल्ला हरदोई जबकि तजीन फात्मा रामपुर जेल में बंद हैं। जेल में बंद सपा नेता आजम खान, तजीन फात्मा और अब्दुल्ला आजम ने सजा के खिलाफ तीनों ने सेशन कोर्ट में अपील की है।
इसके बाद सुनवाई चल रही है। गुरुवार को इस मामले में दोनों पक्षों की बहस पूरी हो गई है। शासकीय अधिवक्ता फौजदारी अमित सक्सेना और एडीजीसी कुमार सौरभ ने बताया कि दोनों पक्षों की बहस पूरी हो गई है। शनिवार को इस मामले में कोर्ट अपना फैसला सुना सकती है।
Published on:
21 Dec 2023 07:12 pm
बड़ी खबरें
View Allरामपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
