
कैराना विधायक के बयान का आजम खान किया समर्थन, कहा-शुरू किसने किया?
रामपुर। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कैराना ( Kairana ) से विधायक नाहिद ( MLA Nahid Hasan ) हसन ने बीजेपी समर्थकों की दुकान से सामान नहीं खरीदने की अपील की, वहीं अब उनके इस बयान पर सपा सांसद आजम खान ने समर्थन करते हुए बड़ा बयान दे दिया है। आजम खान ने कहा कि यह दुखद है कि ऐसी स्थिति पैदा हुई। लेकिन इसके लिए कौन जिम्मेदार है? इसकी शुरुआत किसने की थी?
नाहिद हसन के बयान का समर्थन करके हुअ सपा सांसद आजम खान ( azam khan ) ने कहा कि हम और हमारे पूर्वज भारत में रह गए। बापू, मौलाना आजाद, सरदार पटेल और नेहरू ने मुस्लिमों को रोक लिया था। भागते हुए मुसलमान ( musalman ) रूक गए।
उन्होंने आगे कहा कि बापू ने हमें भरोसा दिलाया था कि यह देश उतना ही हमारा है जितना किसी और समुदाय का। लेकिन अब हमारे साथ क्या हो रहा है। कहा जा रहा है तुम्हारे स्थान कब्रिस्तान या पाकिस्तान।
आपको बता दें कि आजम खान इससे पहले भी मॉब लिंचिंग को लेकर बयान दिया था और कहा था कि हमारे पूर्वजों ने इसे अपना मुल्क माना लेकिन आज मुस्लिमों के साथ जो भी हो रहा है उसके लिए वो ही जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें अब इस वतनपरस्ती की सजा तो मिलेगी और वो सहेंगे। वहीं इस बार उन्होंने कैराना से सपा विधायक नाहिद हसन के उस वायरल वीडियो के बयान पर दिया जिसमें हसन अपने विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे और मुस्लिमों से अपली कर रहे हैं कि बीजेपी के समर्थकों की दुकान से सामान नहीं लें। हमारे पैसों से इनका घर चलता है और ये हमारे साथ ही ऐसा व्यवहार करते हैं।
Updated on:
23 Jul 2019 09:51 am
Published on:
23 Jul 2019 09:39 am
बड़ी खबरें
View Allरामपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
