26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आजम खान के बेटे अब्दुल्ला ने यूपी पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, बोले- हमारे खिलाफ रची जा रही साजिश

रामपुर के सपा विधायक आजम खान के खिलाफ हाल ही में दो धमकी देने के मुकदमे दर्ज हुए थे, जिसको लेकर उनके विधायक बेटे अब्दुल्ला आजम ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अब्दुल्ला आजम खान का सीधा आरोप है कि रामपुर पुलिस उनके परिवार को फंसाने के लिए साजिश रच रही है।

2 min read
Google source verification
azam-khan-son-abdullah-azam-serious-allegations-against-rampur-police.jpg

आजम खान के बेटे अब्दुल्ला ने यूपी पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, बोले- हमारे खिलाफ रची जा रही साजिश।

रामपुर के कद्दावर सपा विधायक आजम खान फिलहाल जेल से बाहर हैं, लेकिन अभी भी उनके परिवार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। इसका खुलासा खुद उनके पुत्र अब्दुल्ला आजम खान ने किया है। रामपुर की स्वार-टांडा विधानसभा सीट से विधायक अब्दुल्ला आजम ने ट्वीट करते हुए रामपुर पुलिस पर अपने परिवार के खिलाफ साजिश रचने के गंभीर आरोप लगाए हैं। अब्दुल्ला का कहना है कि रामपुर पुलिस उनका नाम फर्जी मुकदमों दर्ज कर रही है, ताकि वह आवाज नहीं उठा सकें। उन्होंने कहा है कि वह जब तक हैं, लोगों के ऊपर हो रहे जुल्मों सितम के खिलाफ आवाज जरूर उठाएंगे।

बता दें कि सपा विधायक अब्दुल्ला आजम ने रामपुर पुलिस की ज्यादती खिलाफ एक के बाद एक कई ट्वीट किए हैं। उन्होंने लिखा है कि धारा 144 के खिलाफ और जनता के मुद्दों पर मैं चुप रहूं, इसके लिए रामपुर पुलिस मुझे फंसाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों को उठाकर अजीमनगर थाने ले जाया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने नाम लिए बगैर एक बड़े पुलिस अधिकारी के ऑफिस में ले जाकर धमकियां दी जा रही हैं।

यह भी पढ़ें - पूर्व बसपा विधायक की हत्या के लिए 25 लाख की सुपारी देने वाले चेयरमैन समेत 6 गिरफ्तार

लोगों को फर्जी मुकदमे दर्ज कराने के लिए धमका रही पुलिस

इसके साथ ही एक अन्य ट्वीट में अब्दुल्ला आजम ने लिखा है कि रामपुर के थाने अब अदालतें बन गए हैं। शायद रामपुर में न्यायिक प्रक्रिया का अब कोई मतलब नहीं है। उन्होंने कहा है कि झूठ की उम्र ज्यादा लंबी नहीं होती, लेकिन एक झूठ को छुपाने के लिए लाखों झूठ तो बोलने पड़ते हैं। रामपुर में पुलिस के माध्यम से लोगों को लगातार धमकाया जा रहा है कि वे आजम खान और उनके परिवार के लोगों के खिलाफ धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज कराएं।

यह भी पढ़ें - यूपी के इस शहर में आज से 28 अक्टूबर तक धारा 144 लागू, इन कार्यों पर रहेगा प्रतिबंध

आजम खान के खिलाफ हाल ही में दर्ज हुए थे दो मुकदमे

बता दें कि हाल ही में आजम खान के खिलाफ दो मुकदमे दर्ज किए गए थे, जिनमें शिकायतकर्ताओं ने धमकी देने के के आरोप लगाए थे। इतना ही नहीं उनके अधिवक्ता के खिलाफ भी धमकी का केस दर्ज किया गया था। जिसके बाद अधिवक्ताओं ने विरोध में पुलिस अधीक्षक ऑफिस पर प्रदर्शन भी किया था।