26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: अखिलेश यादव को रोका गया एयरपोर्ट पर तो आजम खान ने सीएम योगी को लेकर दिया बड़ा बयान

सपा के अध्‍यक्ष अखिलेश यादव को लखनऊ पुलिस ने उसे वक्‍त एयरपोर्ट पर रोक दिया जब वह इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के एक कार्यक्रम में शामिल हाेने जा रहे थे

less than 1 minute read
Google source verification
Azam Khan

Video: अखिलेश यादव को रोका गया एयरपोर्ट पर तो आजम खान ने दिया बड़ा बयान

रामपुर। समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्‍यक्ष अखिलेश यादव को लखनऊ पुलिस ने उसे वक्‍त एयरपोर्ट पर रोक दिया जब वह इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के एक कार्यक्रम में शामिल हाेने जा रहे थे। इसके बाद राज्‍य में कई जगह सपाइयाें को गुस्‍सा देखने को मिला। घटना के बाद कई जगह सपा नेता और कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर इसका विरोध जताया।

यह भी पढ़ें:चार बार सांसद रहे इस नेता ने राहुल गांधी को दिया था ऐसा 'धोखा', कभी नहीं भूल पाएंगे कांग्रेसी

आजम ने दिया यह बयान

इसके बाद सपा नेता और पूर्व मंत्री आजम खान ने भी भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्‍होंने कहा, अगर लोकतंत्र झूठा है, तब भी नहीं रोका जाना चाहिए था। आजम खान यहीं नहीं रुके। उन्होंने आगे कहा, इससे यही मतलब निकलता है कि उनके जाने से कोई खतरा पैदा होता। वह सही बात कहेंगे, जो छात्रों तक जाएगी। छात्रों में उत्‍साह पैदा होगा, इसीलिए उन्‍हें रोका गया। सपा नेता ने कहा, कहा यह जा रहा है कि कभी योगी को भी रोका था, इसलिए अखिलेश को रोका गया। योगी और अखिलेश में बहुत फर्क है। जो मुकदमे वापस करने के लिए योगी ने अपनी सिफारिश की है। उसमें 302 का मुकदमा भी है, जो अखिलेश पर नहीं है। ये दोनों में बुनियादी फर्क है।

यह भी पढ़ें:मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने इस जिले में रात में रुककर बनाया यह अनोखा रिकॉर्ड

सीएम योगी का रोका गया था हेलीकॉपटर

आपको बता दें क‍ि पश्चिम बंगाल के कोलकाता में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलीकाॅप्टर नहीं उतरने दिया गया था। यह कदम वहां की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी के कहने पर उठाया गया था। इससे नराज होकर सीएम योगी ने फोन से रैली को संबोधित किया था। अब मंगलवार को अचानक उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को सुरक्षा बलों ने एयरपोर्ट पर जाने से रोक दिया।