12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rampur: सांसद आजम खान को कोर्ट ने दी बड़ी राहत, दो मामलों में मिली जमानत

Highlights: -उन्होंने अपनी सत्ता के रसूख से यतीम खाने पर बसे दर्जनों लोगों को उजाड़ दिया -उनके घरों को खाली कर दिया, उनके जानवरों को खोल कर ले गए -दो मामलों में कोर्ट ने आजम खान को बड़ी राहत दी है

less than 1 minute read
Google source verification
azam_khan.jpg

रामपुर। समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और रामपुर सांसद आजम खान को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। दरअसल, एडीजे 9 की कोर्ट ने मंगलवार को सुनवाई करते हुए आजम खान पर चल रहे दो मुकदमों में जमानत याचिका को मंजूर कर लिया है। ये जमानत उन्हें यतीमखाने की जमीन पर बसे लोगों को उजाड़ने, उनके घर मे घुसकर लूटपाट मचाने और उनके घर के जेवर, नगदी आदि को लूटपाट करने मामले में मिली है।

यह भी पढ़ें : इस जनपद के न्यायालय 21 मार्च तक बंद, हाईकोर्ट के निर्णय के बाद नहीं हुआ कामकाज

बता दें कि सांसद आजम खान, उनकी पत्नी तंजीम फातिमा व उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खान के खिलाफ दर्ज मुकदमों के कई केसों में जमानत याचिका पर सुनवाई होनी थी। इनमें से दो मुकदमों में सुनवाई हुई, जबकि अन्य मामलों में कोर्ट बुधवार को सुनवाई करेगी। उधर, आजम खान के वकील की दलीलों को सुनने के बाद कोर्ट ने दो मामलों में जमानत याचिका को मंजूर कर लिया है।

यह भी पढ़ें: थाने में अचानक से एक साथ पहुंचे कई हिस्ट्रीशीटर तो मच गया हड़कंप, सच्चाई जानकर आप भी करेंगे तारीफ

गौरतलब है कि आजम खान पर आरोप है कि सपा शासनकाल के दौरान उन्होंने अपनी सत्ता के रसूख से यतीम खाने पर बसे दर्जनों लोगों को उजाड़ दिया। उनके घरों को खाली कर दिया। उनके जानवरों को खोल कर ले गए। साथ ही घर में रखी नकदी, जेवर आदि को लूटकर ले गए। जिसमें समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान और कई समाजवादी पार्टी के नेताओं पर भी मुकदमा दर्ज हुआ था।